*दुधवा प्रशासन से सहयोग लेकर (दुधवा गौरव सम्मान) से सम्मानित कराएंगे गुरुजी श्री ओमप्रकाश सुमन जी को! पुस्तक विमोचन अवसर कार्यक्रम में बोले भाजपा नेता रवि गुप्ता*

 *दुधवा प्रशासन से सहयोग लेकर (दुधवा गौरव सम्मान) से सम्मानित कराएंगे गुरुजी श्री ओमप्रकाश सुमन जी को! पुस्तक विमोचन अवसर कार्यक्रम में बोले भाजपा नेता रवि गुप्ता*



आज पलिया नगर पालिका सभागार में शहर के साहित्यकार एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री ओम प्रकाश सुमन जी की छठी पुस्तक कारवां का विमोचन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पलिया रत्न डॉ एके कपूर ने किया! मनचस्थ  अतिथि गण पलिया बीएचएल यूनिट हेड ओपी चौहान जी, निर्मला सिकरवार जी, मुकुट बिहारी मिश्रा जी, डॉक्टर ए के अवस्थी जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए! शहर के सम्मानित पत्रकार गण एवं समाजसेवी संस्थाओं के लोगों की मौजूदगी में साहित्यकार विजय मिश्रा जी के संचालन में शानदार कार्यक्रम संपन्न हुआ भाजपा नेता रवि गुप्ता ने ओमप्रकाश सुमन जी को सभी पलिया वासियों की ओर से माल्यार्पण कर सम्मानित किया व मंच पर ऐलान किया कि दुधवा प्रशासन का सहयोग लेकर वह सुमन जी को दुधवा गौरव सम्मान से सम्मानित कराने का पुरजोर प्रयास करेंगे! इस अवसर पर नगर पालिका प्रशासन एवं शहर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर