राष्ट्रीय योगी सेना पीलीभीत टीम कोटे में हो रही धांधले बाजी एवम राशन कार्ड काटे जाने के संबंध में उप जिलाधिकारी बीसलपुर से की मुलाकात।

 राष्ट्रीय योगी सेना पीलीभीत टीम कोटे में हो रही धांधले बाजी एवम राशन कार्ड काटे जाने के संबंध में उप जिलाधिकारी बीसलपुर से की मुलाकात


पूरा मामला जनपद पीलीभीत तहसील बीसलपुर ब्लाक बिलसंडा ग्राम पंचायत मीरपुर बिलासपुर का है जहां पर कोटेदार की जो भी ग्रामवासी कोटे संबंधित शिकायत करता है उसी का कार्ड काट दिया जाता है इस तरह से कई दर्जन कार्ड काटे जा चुके हैं और सप्लाई स्पेक्टर महोदय अपनी सांठगांठ करके कार्ड धारकों को बड़ी ही आसानी से अपात्र घोषित कर देते हैं बीसलपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय योगी सेना की मीटिंग हुई इस दौरान पीड़ित परिवार राष्ट्रीय योगी सेना से मिले और अपनी समस्याओं को बताया 

तो राष्ट्रीय योगी सेना के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार शर्मा एवं जिला संयोजक विभांशु शुक्ला ने भरोसा दिलाया राष्ट्रीय योगी सेना टीम पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करेगीवही बिलसंडा क्षेत्र से ही जुड़ा एक और मामला कोटे का ग्राम पंचायत राठ एवं बीसलपुर क्षेत्र से खजुरिया पचपेड़ा मामला सामने आया राष्ट्रीय योगी सेना टीम उप जिलाधिकारी बीसलपुर से मिली और समस्याओं के बारे में अवगत कराया उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया की वह उचित कार्रवाई करवाएंगे

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर