जनपद लखीमपुर खीरी में यू0पी0 112 ने स्टाल लगा नागरिकों को किया जागरूक*

जनपद लखीमपुर खीरी में यू0पी0 112 ने स्टाल लगा नागरिकों को किया जागरूक


लखीमपुर 

  नव वर्ष के अवसर पर आम नागरिकों को उत्तर प्रदेश पुलिस की विभिन्न जनोपयोगी सेवाओं के सम्बन्ध में जगरूक करने के उद्देश्य से जनपद लखीमपुर खीरी में हीरालाल धर्मशाला व मोहम्मदी चौराहा पर स्टाल लगाये गये। स्टाल पर महिला पीआरवी 2851 एवं 2856 लगायी गयी। इस नव वर्ष के अवसर पर नव संकल्प उठाएँ, दूसरों की मदद को आगे आएँ, इस संदेश के साथ यूपी-112 के कर्मियों ने स्टाल पर नागरिकों को पुलिस सहायता, आग लगने पर, मेडिकल इमरजेंसी, बच्चों/बुजुर्गों की सहायता, प्राकृतिक आपदा, घरेलू हिंसा, महिलाओं की सहायता, प्लेटफार्म/ट्रेन में सहायता, एक्प्रेसवे/हाइवे सुरक्षा आदि सेवाओं से जागरूक किया। साथ ही बताया गया कि जनपद खीरी में 53 चार पहिया एवं 22 दो पहिया पीआरवी संचालित हैं जिनसे से प्रतिदिन 250-300 नागरिकों 10 मिनट से भी कम समय में को सहायता पहुँचायी जाती है।

 इसी क्रम में पुलिस कर्मियों ने बुजुर्गों और महिलाओं से भी संवाद कर उनसे 112 की सवेरा ओर नाईट एस्कार्ट सेवा की जानकारी साझा की। इस मौके पर यूपी-112 द्वारा मित्र पुलिसिंग का संदेश दिया और बताया कि पुलिस कैसे मित्र बनकर मदद करती आ रही है।

 यूपी पुलिस की आपातकालीन सेवाओं ने लोगों, विशेषकर बच्चों को इस बारे में जागरूक करने के लिए अपने दो-पहिया और चार-पहिया पीआरवी वाहन भी तैनात किये, जिससे नागरिक जान सकें कि आपातकालीन सेवा कैसे काम करती हैं। बच्चों की कॉमिक बुक में घटनाओं के माध्यम से 112 की योजनाओं की जानकारी दी गयी है। कॉमिक में छोटे-छोटे स्लोगन जैसे “डरने की नहीं बात, 112 है आपके साथ”, “फोन उठायें 112 मिलायें” लिखे गए है। जनपद लखीमपुर खीरी के नागरिकों द्वारा मित्र पुलिस के इस रूप को जमकर सराहा जा रहा है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर