वार्ड नंबर 12 के सभासद ने हावड़ा उठाकर खुद सफाई करने का जिम्मा उठाया।

 वार्ड नंबर 12 के सभासद ने हावड़ा उठाकर खुद सफाई करने का जिम्मा उठाया। 

खुद बीड़ा उठाया सफाई अभियान का मोहल्लो वासियों का कहना है। महीनों हो जाते है। नालियो की नहीं होती है। साफ-सफाई। 

पीलीभीत 

बिलसंडा नगर मे आज बृहस्पतिवार को नगर पंचायत में कर्मचारियों की मर्जी के आगे नाली साफ करने को मजबूर हुआ सभासद नगर पंचायत वार्ड नंबर 12 के सभासद रफीक अंसारी ने वार्ड  संख्या 12 में बढ़ती गंदगी को लेकर कई बार नगर पंचायत कार्यालय में जाकर गंदगी को साफ कराने के लिए कहा लेकिन वार्ड में सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति ही कि गई जिसको लेकर गुस्साए सभासद ने खुद फावड़ा उठाकर सफाई करने का जिम्मा उठाया।

 सभासद का कहना है ना ही नगर पंचायत लिपिक इस और ध्यान दें रहें हैं और ना ही कोई अधिकारी, सफाई कर्मचारी भी नहीं आ रहा है और नगर के जनप्रतिनिधियों का भी ध्यान इस ओर नहीं जाता जिसके कारण सफाई कर्मचारी मनमानी कर रहें है। नगर पंचायत बिलसंडा कई बार शिकायत करने के बावजूद भी नहीं होती है सफाई मजबूरन दूसरी बार सभासद ने सफाई का खुद बीड़ा उठाया वार्ड वासियों का आरोप है महीनों नालिया साफ नहीं होती हैं और ना ही झाड़ू लग रही है। सफाई व्यवस्था बिल्कुल चरमराई हुई है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर