शराब की दुकान में बैठकर शराब पीते वर्दी धारक का वीडियो हुआ वायरल

शराब की दुकान में बैठकर शराब पीते वर्दी धारक का वीडियो हुआ वायरल, खनन फानन मुख्य आरक्षी हुआ निलंबित 

 सीतापुर 

जिले में एक बार फिर खाकी शर्मसार हुई है। वर्दी पहन कर एक शख्स है जो अंग्रेजी शराब की दुकान में बैठकर शराब के पैग बनवा रहा है और दुकानदार से पैक बनवाने की बात कह रहा है यह वीडियो सोशल मीडिया की सतह पर तेजी से तैयार रहा है वायरल वीडियो संदना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है बताया जा रहा है कि संदना थाना में तैनात एक दीवान है जो वीडियो में देख रहे हैं वीडियो में दिख रहे खाकीधारी दीवान अंग्रेजी शराब की दुकान में बैठे हैं और दुकान संचालक से पैग बनवा रहे हैं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है फिलहाल पुलिस विभाग के आला अधिकारीयो ने वर्दी धारक मुख्य आरक्षी को निलंबित कर दिया हैं।

 वायरल वीडियो में किसी पैसे के लेनदेन की बात भी की जा रही है यह वायरल वीडियो संदना थाना क्षेत्र के एक अंग्रेजी शराब की दुकान का बताया जा रहा है वीडियो वायरल होने के बाद आसपास के लोग पुलिस को लेकर तरह तरह की बातें करते नजर आ रहे हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर