अखिल भारतीय ब्रह्म समाज की तरफ से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी के माता जी के देहांत श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा गया

 अखिल भारतीय ब्रह्म समाज की तरफ से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी के माता जी के देहांत श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा गया 



हीरा बेन अखिल भारती ब्रह्म समाज के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी रहे मौजूद एवं विधायक सरोजिनी नगर उनके तरफ से उनके टीम के मेंबर के एन सिंह जी भी उपस्थित रहे माला अर्पण का कार्यक्रम और दो मिनट का शोक सभा का कार्यक्रम किया गया एक ऐसी मां थी जिसने एक ऐसे लाल को जन्म दिया जोकि अपने ही देश में नहीं दूसरे देशों में भी भारत देश का गौरव ऊंचा किया और कोराना जैसी महामारी मैं भी रात रात जागना 24 घंटे अपने देश के लिए हमेशा सेवा देना लोगों के लिए नए नए अवसर प्रदान करना पूरे देश में सुनिश्चित व्यवस्थाएं करना और हर वह छोटे और पिछड़े लोगों को फायदा पहुंचाना समय से दवाई पहुंचाना और लोगों के खाने की व्यवस्था करना ऐसे प्रधानमंत्री पर पूरा देश गर्व करता है संवाददाता संदीप शुक्ला सरोजिनी नगर लखनऊ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर