वेव शुगर मिल बिजनौर में निधि आपके निकट कैंप संपन्न

 वेव शुगर मिल बिजनौर में निधि आपके निकट कैंप संपन्न

बिजनौर

स्थानीय बेब शुगर मिल नगीना रोड बिजनौर में दिनांक 27 जनवरी 2023 को भविष्य निधि संगठन द्वारा निधि आप के निकट कैंप लगाकर पीएफ पेंशनरों, पीएफ सदस्यों व नि योजकों की समस्याओं का निदान करने किया गया जिसमें कुल लगभग 50 शिकायतें दर्ज हुए 8 का मौके पर निवारण सहायक भविष्य निधि आयुक्त प्रभारी श्री उमेश जैन द्वारा तथा उनके सहयोगी सेक्शन अफसर नीरज मौर्य व रजनीश द्वारा किया गया।

मिल प्रबंधन की तरफ से धामपुर चीनी मिल से विजय गुप्ता द्वारिकेश से एलबी सिंह बिजनौर शुगर मिल से ए के सिंह दीपक चौधरी पेपर मिल से विमल आदि अधिकारियों  की सहभागिता रही तथा पेंशनरों ने अपना हायर पेंशन के लिए आवेदन पत्र भी प्राप्त कर आया, कुछ पीएफ सदस्यों ने अपने नाम जन्म तिथि, पिता के नाम में संशोधन हेतु आवेदन किया, कुछ विधवा पेंशन के भी समस्याओं का निदान किया गया इस प्रकार निधि आप के निकट योजना के तहत बिजनौर जनपद में कैंप लगाकर समस्या निवारण का सराहनीय कार्य हुआ। eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा प्रभारी भविष्य निधि आयुक्त को ज्ञापन भी संयुक्त रूप से जिला अध्यक्ष एके सिंह द्वारा सौंपा गया और सबको हायर पेंशन न्यूनतम  ₹7500 प्रतिमाह पेंशन वह महंगाई भत्ता तथा 500000 आयुष्मान मेडिकल सुविधा अनुमन्य कराने के लिए अनुरोध किया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर