ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की जिलाध्यक्ष बनी मुकेशी पिपरैया
(झांसी )अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा महिला शक्ति की ग्रामीण जिलाध्यक्ष मुकेशी पिपरैया को बनाए जाने पर ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने अपार हर्ष व्यक्त किया ,और राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया ,इस मौके पर कविता अड़जरिया ,प्रवेश कुमारी,कीर्ति दुवे, गीता दुवे , अंजू व्यास , सरिता तिवारी ,रागिनी तिवारी आदि सभी महिलाएं उपस्थित रहीं बैठक में मति वंदना मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया ,