ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
बिलसंडा में पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा ने किया ई- रिक्शा शो रूम का उद्घाटन
बिलसंडा। भाजपा के पूर्व राज्यमंत्री रामसरन वर्मा ने नगर में नव स्थापित अश्व आटोमेटिक स्कूटी और ई रिक्शा शों रूम का फीटा काट कर उ
द्घाटन किया। नगर के गुप्ता टेंट हाउस एंड बारात घर के स्वामी सुरेश गुप्ता ने आज अश्व आटोमेटिक स्कूटी एवं ई रिक्शा का शो रूम खोला है जिसका उद्घाटन भाजपा के पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा ने फीता काट कर किया। इस मौके पर ई अश्व आटोमेटिक प्राइवेट लिमिटेड के सेल्स हेड दीपक लोचन ने स्कूटी और ई रिक्शा की विशेषताए बताई। उद्घाटन अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश प्रताप सिंह, धमेंद्र सिंह चौहान, सतीशंकर मिश्रा, रामदास पाठक, नरेंद्र मोहन सक्सेना, सुमित गुप्ता, डीके गुप्ता, विकेश जायसवाल, रजत सागर, पंकज जायसवाल, बंटी शुक्ला, दिनेश गुप्ता, भगवान दास, मुकेश सक्सेना एड पत्रकार, राजेंद्र वर्मा पत्रकार, अशोक जायसवाल, सत्यपाल राठौर, दिनेश गुप्ता, विधायक विवेक वर्मा के निजी सचिव परदेशी, राजवीर सहित तमाम लोग