बिलसंडा की पावन धर्म नगरी में आज 30 मार्च दिन गुरुवार को श्री राम नवमी के पावन पर्व के उपलक्ष में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

बिलसंडा की पावन धर्म नगरी में आज 30 मार्च दिन गुरुवार को श्री राम नवमी के पावन पर्व के उपलक्ष में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

पीलीभीत 

बड़े ही धूमधाम से आपके नगर बिलसंडा में आज विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। स्थान मेन रोड सुरेश चंद गुप्ता (भट्टा) वाले के निज निवास पर। 

श्री श्री 1008 श्री पूजनीय श्री स्वामी जी श्री महाराज जी श्री कैलाश दास वेदांतचार्य की अनुकंपा से। 

नगर में विगत गत वर्षों कि भात इस वर्ष भी करवाया विशाल भंडारा श्री राम नवमी जन्मोत्सव के उपलक्ष में समाजसेवी सुरेश चंद गुप्ता (भट्टा) वालों ने।

समय शाम 6 बजे से देर रात्रि प्रभु की इच्छा तक। 

विशाल भंडारे में पहुंचे भाजपा के विधायक विवेक वर्मा।

बिलसंडा नगर में 30 मार्च दिन गुरुवार को आज विगत गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री राम नवमी जन्मोत्सव के आयोजन पर आज विशाल भंडारे का आयोजन किया गया स्थान मेन मार्केट सुरेश चंद गुप्ता (भट्टा) वाले के निवास पर शाम 6:00 बजे से देर रात्रि प्रभु की इच्छा तक भंडारे में पहुंचे बीसलपुर के भाजपा विधायक विवेक वर्मा एवं नगर क्षेत्र के हजारों की तादात में लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर