सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

योगी आदित्यनाथ की सरकार में फिल्मसिटी नोएडा में बेखौफ बदमाश सरकारी अधिकारी के साथ मारपीट तथा बिजली घर पर जबरदस्ती कब्जा, थाना सेक्टर 39 का मामला

योगी आदित्यनाथ की सरकार में फिल्मसिटी नोएडा में बेखौफ बदमाश सरकारी अधिकारी के साथ मारपीट तथा बिजली घर पर जबरदस्ती कब्जा, थाना सेक्टर 39 का मामला

गाजियाबाद

जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मान्य योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री बने है, कहा जाता है उत्तर प्रदेश से गुंडा गर्दी तथा बदमाशी एकदम खत्म हो गई है, कहा जाता है की पुलिस का खौफ बदमाशो में इस तरह है की उत्तर प्रदेश में कोई बदमाशी या गुंडागर्दी करने से भी घबराता है, परंतु उत्तर प्रदेश का फिल्म सिटी कहे जाने वाला तथा उत्तर प्रदेश के उद्योग जगत में सबसे बड़ा उद्योगों का शहर नोएडा जहा बदमाश और गुंडों के दिल में तो जैसे पुलिस का कोई डर ही नहीं है, या यूं कहें की पुलिस की जानकारी में सब कुछ होते हुए भी बदमाश बेखौफ बदमाशी कर रहे हैं।

 ऐसा ही एक मामला नोएडा सेक्टर 39 थाने के अंतर्गत देखने को मिला जहा कुछ बदमाशो ने एक बिजली विभाग के जेईई को उसी के घर में घुस कर जान से मरने की कोशिश की, बड़ी मुश्किल से जेईई ने अपनी जान बचाई परंतु काफी गंभीर चोटे लगी, जिसकी सूचना सेक्टर 39 थाने को दी गई परंतु थाने ने मामूली धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया परंतु अभी भी बदमाश बेखौफ घूम रहा है, जिसकी सूचना भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ता द्वारा जिले के सेंट्रल डीसीपी को भी दी गई तथा इसकी सूचना जिले के कमिश्नर कार्यालय को दी गई परंतु अभी तक दबंगों को नहीं पकड़ा गया और पीड़ित परिवार खौफ में रहने को मजबूर हैं, बात यह है की जब नोएडा में सरकारी विभाग के अधिकारी खौफ में है तो आम जनता का क्या होगा, उधर नोएडा में ही एक बिजली विभाग का संविदा कर्मी लाइनमैन जोकि बिजली चोरी करवाता था, तथा पिछली बिजली हड़ताल में काफी बदमाशी की थी जिसको बिजली चोरी में संबंधी स्टेशन के अधिकारियों ने उसको निकाला तो उसने उनको धमकी देते हुए बिजली घर खाली करने से मना कर दिया , विवाद न बढ़े इसकी वजह से सूचना थाना सेक्टर 39 को दी तथा सेंट्रल डीसीपी श्री रामाबादन जी को तथा कमिश्नर कार्यालय नोएडा को दी परंतु अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, दोनो मामले एक ही थाने के है, मारपीट का मामला तथा जबरदस्ती एक लाइनमैन द्वारा बिजली घर पर कब्जा करने का, बिजली विभाग बार बार विवाद न हो इसलिए पुलिस से मदद के लिए अनुरोध कर रही हैं, योगी आदित्यनाथ जी की सरकार जोकि एक बदमाशी से रहित मानी जाती हैं वही नोएडा जैसे शहर में बदमाशो का यह हाल है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर इन्टरनेट पर चल रहे न्यूज पोर्टल समाचार चैनल किसी भी तरह के पत्रकार की नियुक्ति नहीं कर सकता है और न ही प्रेस आईडी जारी कर सकता है  नई दिल्ली। भारत में सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा फर्जी पत्रकारों एवं फर्जी चैनलों पर शिकंजा कसने की तैयार शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में मंत्रालय बहुत सख्त कार्यवाही की योजना बना रहा है। जिसमें जो लोग बगैर आर.एन.आई के अखबार या चैनल चला रहे हैं उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।  इस मुद्दे पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश भर में जितने भी लोग प्रेस आईडीकार्ड लेकर घुम रहे हैं या फजी चैनल चला रहे हैं ऐसे लोगों की तत्काल जांच शुरू होगी। इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आगे प्रसारण मंत्री ने कहा कि कुछ दोषी लोगों के कारण अच्छे, सच्चे एवं ईमानदार पत्रकारों के छवि धूमिल हो रही है और उनके कार्य करने में ब...