राहुल राज आईपीएस हुए सेवानिवृत्तलखनऊ पुलिस उपायुक्त पश्चिम के पद पर भी कर चुके हैं जनता की सेवा बेहद ईमानदार और सुलझे हुए अधिकारी रहे श्री राहुल राज आईपीएस* राहुल राज आईपीएस, डीआईजी रेलवे प्रयागराज को पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में जीआरपी यूपी, आरपीएफ, एनसीआर प्रयागराज, प्रयागराज रेलवे डिवीजन, पीएसी और यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए
राष्ट्रीय योगी सेना पीलीभीत के जिला अध्यक्ष के निर्देशन में टीम ने बरखेड़ा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पृथ्वीपुर में बने गोवंश पशु अस्थाई गौशाला का निरक्षण किया
राष्ट्रीय योगी सेना पीलीभीत के जिला अध्यक्ष के निर्देशन में टीम ने बरखेड़ा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पृथ्वीपुर में बने गोवंश पशु अस्थाई गौशाला का निरक्षण किया तो देखा वहां गौ माताओं को सूखा घुसा खिलाया जा रहा है और ना ही कोई चोकर है ना कोई हरे चारे की व्यवस्था है सेवादार बता रहे हैं कि उनकी सैलरी भी नहीं दी जा रही है ।और जो प्रधान से कहते हैं तो वहां से भगाने की धमकी देते हैं ।पृथ्वीपुर के प्रधान राजेश गंगवार जो गौशाला में लगातार घोटाला कर रहे हैं । जव राष्ट्रीय योगी सेना पीलीभीत टीम के साथ राष्ट्रीय योगी सेना जिला महामंत्री उमेश सिंह जी व जिला मंत्री सुरजीत सिंह चौहान , परशुराम जी, राजेंद्र सिंह जी मौके पर पहुंचे तो हक़ीकत जानी और गौशाला में कार्य कर रहे मजदूरों की बात अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया ।