ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
राष्ट्रीय योगी सेना पीलीभीत के जिला अध्यक्ष के निर्देशन में टीम ने बरखेड़ा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पृथ्वीपुर में बने गोवंश पशु अस्थाई गौशाला का निरक्षण किया
राष्ट्रीय योगी सेना पीलीभीत के जिला अध्यक्ष के निर्देशन में टीम ने बरखेड़ा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पृथ्वीपुर में बने गोवंश पशु अस्थाई गौशाला का निरक्षण किया तो देखा वहां गौ माताओं को सूखा घुसा खिलाया जा रहा है और ना ही कोई चोकर है ना कोई हरे चारे की व्यवस्था है सेवादार बता रहे हैं कि उनकी सैलरी भी नहीं दी जा रही है ।और जो प्रधान से कहते हैं तो वहां से भगाने की धमकी देते हैं ।पृथ्वीपुर के प्रधान राजेश गंगवार जो गौशाला में लगातार घोटाला कर रहे हैं । जव राष्ट्रीय योगी सेना पीलीभीत टीम के साथ राष्ट्रीय योगी सेना जिला महामंत्री उमेश सिंह जी व जिला मंत्री सुरजीत सिंह चौहान , परशुराम जी, राजेंद्र सिंह जी मौके पर पहुंचे तो हक़ीकत जानी और गौशाला में कार्य कर रहे मजदूरों की बात अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया ।