सत्ताधारी दल के एक नये नवेले नेता जी राजनीति चमकाने के चक्कर में अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर उठा रहे सवालिया निशान

 

सत्ताधारी दल के एक नये नवेले नेता जी राजनीति चमकाने के चक्कर में अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर उठा रहे सवालिया निशान, देर सबेर जागे नेता जी का कदम भाजपा सरकार की छवि पर भी असर डाल रहा है। सरकार से जनता अगर गुहार लगाये तो जायजा सी बात लेकिन जब सत्ताधारी दल के नेता ही सरकार ने गुहार लगाने लग जाये तो जाहिर सी बात है कि नेताओं की चलता कम है और या तो वह राजनीति में कुछ ज्यादा ही बड़बोलापन दिखा रहे है। ऐसा ही एक मामला क्षेत्र के एक नये नवेले नेता जी का है। नेताजी हाहजूरी से दल की कृपा पाकर फर्श से अर्श पर पहुंचे गये तो मानो अपनी राजनीति चमकाने के चक्कर में पक्षपात की राजनीति करके क्षेत्र में चर्चा बटोरना चाहते है। और दलितों से उनका काफी बैर है। नेता जी का कदम दलितों के विरोध शीशे की तरह साफ दिखाई देता है। आगे शेष है ...........

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर