स्कूल के बच्चों को धूप में ही राजमार्ग पर उतारा गया उप थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने फाइनेंसर को सौंपी बस

स्कूल के बच्चों को धूप में ही राजमार्ग पर उतारा गया उप थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने फाइनेंसर को सौंपी बस


दरोगा ने फाइनेंसर को सौंपी बस इस घटना से अभिभावक नाराज बच्चों को कुछ हो जाता तो कौन होता जिम्मेदार

 मिर्जापुर

आज पड़री थाना क्षेत्र के गुरुखुली गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को दोपहर में फाइनेंसर के साथ पहुंचे पड़री थाने के एक उप निरीक्षक आशुतोष शिंह ने बस रोककर बच्चों को उतार कर चाबी फाइनेंसर को दे दिया। फाइनेंसर बस लेकर चलते बना। जानकारी होने पर अभिभावक चंदन शिंह वहां पहुंचे और बच्चों को लेकर घर आए। बच्चों को इस तरह सड़क पर उतारे जाने पर अभिभावकों ने पड़री पुलिस के प्रति नाराजगी जताई। है स्कूल के प्रबंधक राजकुमार शिंह ने कहा पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर उप निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

 सनराइज इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल की बस छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर घर छोड़ने जा रही थें लेकिन बच्चों को घर तक पुलिस नहीं छोड़ने दी और फाइनेंसर के कहने पर उप थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने राजकुमार सिंह जी से बड़े ही बदतमीजी से पेश आते हुए उनको गाली गलौज देते हुए बस के सामने से हाथ पकड़कर राजकुमार सिंह जी को हटा दिया गया जिनका जिनका बच्चा स्कूल में पढ़ रहे हैं उनके परिवार के लोगों में आक्रोश दिखाई दे रही है आने वाली भविष्य अंधकार में जा रही है और प्रबंधक राजकुमार सिंह ने बताया कि लगातार एक बार नहीं कई बार पुलिस द्वारा मुझको कई बार फंसाने का प्रयास किया जा चुका है जिसमें की क्षेत्र के बच्चों इम्तिहान स्कूल में चल रहा था उनको घर छोड़ने के लिए बस जा रही थी लेकिन पडरी पुलिस प्रशासन ने बस को रोककर बच्चों को रोड पर ही उतार दिया गया और बस को फाइनेंसर लेकर चला गया है

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर