थाना कैसरबाग के पुलिस आफिसर नहीं सुनते किसी की फरियाद, दीवार गिरने से घायल महिला पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा हैं।

थाना कैसरबाग के पुलिस आफिसर नहीं सुनते किसी की फरियाद, दीवार गिरने से घायल महिला पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा हैं।

लखनऊ के मछली मोहाल 108/270 तलाब गगनी शुक्ल की रहने वाली पीड़ित की नहीं की थाना कैसरबाग के पुलिस आफिसर ने लखनऊ में 23 अप्रैल 02023 को खैरून निशा के घर पर पड़ोसी की दीवार गिरने से आई गम्भीर चोटें वहीं जब खैरून निशा ने जब आवाज उठाई तो उल्टा पीड़ित पर ही दबाव बनाने लगे वहीं खैरून निशा ने 112 पर काल भी की पर कोई काल नहीं उठी फिर 1090 पर फोन लगाया तो बात नहीं हुई वहीं कोई रास्ता नहीं दिखा तो अपनी फ्रेंड गजाला के साथ कैंसरबाग थाने पहुंची लेकर कैमरून निशा को पर वहां के पुलिस वालों ने कोई सुनवाई नहीं की एक महिला से अभद्र भाषा का प्रयोग किया वहां से भगा दिया जहां योगी आदित्यनाथ जी महिला को सम्मान दे रहे हैं वहीं


कैसरबाग थाने वाले अपराधी का साथ दे रहे हैं सचको दबाने के लिए वहीं पीड़ित महिला ने ऐसे पुलिस वालो को‌ हटाने की बात कमिश्नर शिरोडकर जी से लागाई न्याय की गुहार कैसरबाग थाने वाले नहीं करते मजलूमों की सुनवाई। वही जब डाक्टरी कि बात आई तो कैसरबाग थाने के लोगों ने कहा जाकर अपना इलाज करवाओ वहीं खंदारीबजार चौकी इंचार्ज ने पीड़़ित महिला कि कोई सुनवाई नहीं कि उल्टा गलत लोगों का साथ दिया जा रहा है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर