ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
संभल में ईद की नमाज को सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह पह़ुचना शुरु हो गए.जहां मुस्लिम धर्मगुरु ने नमाज पढ़ाई
ईद उल मुल्क और कौम की तरक्की तथा अमन को हजारों हाथ उठे हैं ईद की नमाज में हजारों मुसलमानों ने मुल्क और कौम की तरक्की की दुआ की परंपरागत तरीके से ईदगाह में ईद की नमाज हुई है वहीं लोग
गले मिल कर ईद की मुबारकवाद दे रहे हैं.
संभल में ईद की नमाज को सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह पह़ुचना शुरु हो गए.जहां मुस्लिम धर्मगुरु ने नमाज पढ़ाई है.
इस मौके पर मुसलमानों ने मुल्क और कौम की तरक्की तथा अमन की दुआ की.लोग गले मिल कर एक दूसरे को ईद की मुबारकवाद दे रहे हैं वहीं जिले भर में ईद को हर्षोल्लास से मनाए जाने की खबर है.