जनपद शाह जहांपुर में सड़क हादसे में पोती की मौत, बाबा घायल

 जनपद शाह जहांपुर में सड़क हादसे में पोती की मौत, बाबा घायल 

---पताराजपुर के पास हुआ हादसा, पुलिस ने ट्रेक्टर ट्राली और ट्रक को 

दारू में लिया गया


संपादक जितेंद्र कुमार कश्यप के साथ बरेली मंडल प्रभार नीतू कश्यप की विशेष रिपोर्ट


निगोही। खेत से काम कर वापस लौट रहे मोपाट सवार दादा पोती सड़क हादसे में घायल हुए। हादसे में पोती की मौत हो गई जबकि दादा घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम को भेजा। घायल को अस्पताल में दस्तावेज किया गया।

      निगो कस्बा के मोहल्ले के प्रमुख चौपाल निवासी रामपाल वर्मा अपनी 18 साल की पोती वर्षा देवियों के साथ खेत पर गए थे। खेत पर गेंहू की लाक जुड़ने के बाद दोनों साथ में लौट रहे थे। इसी दौरान निगोही-बीसलपुर मार्ग पर पीछे से ट्रेक्टर ट्राली आ रही थी, ट्रक के सामने आ रहा था। दोनो तरफ से खुद को फसा देख वो हड़बड़ा गए। हादसे में दोनो गंभीर रूप से


घायल हो गए।
इस बीच आस-पास लोगो की भीड़ लग गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती। जहां वर्षा देवी की तस्वीर ने डेड घोषित कर दिया। रामपाल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। हादसा ट्रक या ट्रैक्टर ट्राली से हुआ इसका पता नहीं चल सका। पुलिस ने दोनों महत्वपूर्ण व्यवसाय में लिया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर