ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
*जिला अधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक संभल द्वारा मनोनीत स्थलों का निरीक्षण*
*एलके भारद्वाज राष्ट्र नमन समाचार पत्र* संभल
संभल, आज दिनांक 17.04.2023 को श्रीमान जिलाधिकारी महाजन सम्भल श्री मनीष बंसल व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सम्भल श्री चक्रेश मिश्रित द्वारा चन्दौसी तहसील में नामांकन स्थल का दृश्य कर व्यवस्थों का जायजा लिया गया तथा वही स्थिति को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान श्रीमान फ
सलाधिकारी चन्दौसी, श्रीमान क्षेत्राधिकारी बहजोई डॉ0 प्रदीप कुमार सिंह व श्रीमान क्षेत्राधिकारी चन्दौसी श्री दीपक कुमार आदिगण अधिकारी उपस्थित रहें ।