बरखेड़ा मे पत्रकारो ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन विधायक को सौपा।

बरखेड़ा मे पत्रकारो ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन विधायक को सौपा।

पीलीभीत

बरखेड़ा ब्लाक परिसर मे भारतीय जनता पार्टी के महासम्मेलन  कार्यक्रम के दौरान पत्रकार संगठनो ने मुख्य मंत्री संबंधित ज्ञापन भाजपा विधायक स्वामी प्रवक्ता नन्द को सौपा पत्रकारो ने ज्ञापन देकर अवगत कराया बरखेड़ा थाना पुलिस ने पत्रकारों के खिलाफ डम्पर ड्राइवर से मिलकर षडयंत्र रचकर पत्रकारो पर फर्जी घटना दिखाकर पत्रकारो पर मुकदमा दर्ज कर तथा पत्रकारो के साथ मारपीट की और जेल भेज दिया। जबकि पत्रकारो ने जिम्मेदार नागरिक व सामाजिक हित को लेकर एक्सीडेंट कर भाग रहे डंपर की सूचना आलाधिकारियो को दे दी थी।  जिससे बौखलाए थानाध्यक्ष बृजबीर सिंह ने पत्रकारो को बहाने से थाने बुलाकर अन्य पुलिस कर्मियो के साथ मिलकर पुलिस कस्टडी मे  मारपीट कर जेल भेज दिया जिसके बाद अव जमानत पर रिहा हुए पत्रकारो को एसओ दुबारा जेल भेजने की धमकी दे रहा है। वही विधायक बरखेड़ा स्वामी प्रवक्तानंद ने कहा है की थानाध्यक्ष बृजबीर सिंह के कारनामो के बारे मे  माननीय मुख्यमन्त्री से मिलकर शीघ्र ही अवगत कराएंगे तथा बरखेड़ा के पत्रकारो के साथ हुई घटना को लेकर निष्पक्ष जांच कराई जाएगी तथा मेरी विधानसभा मे थानाध्यक्ष ब्रजबीर सिह की तानाशाही नही चलने दूंगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर