ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
पानी की एक बूंद भी कीमती है पानी की एक बूंद बर्बाद नहीं होने पाएं। जल ही जीवन है।
बांदा
विकासखंड महुआ के ग्राम पंचायत सचिव बीरेंद्र द्विवेदी ने अपने ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान सहित मिलकर जैसे कि पहाड़पुर व बिगहना और बरहडा स्योढा पानी बचाओ के लिए अभियान चलाकर ग्रामीणों से अनुरोध किया कि घर का पानी घर में रोका जाये ।
खेत का पानी खेत में रोके
गाँव का पानी गाँव में रोक कर सुरक्षित रखे
जल है तो कल,,,,, कल है तो जीवन है,,,,,,। जीवन है तो जल की आवश्यकता है,,,,
हर मेड में पेड लगा कर विरासत में आने वाली पीडियो को देना है जो हमारे पूर्व ज हमको विरासत में दे गये हमे अपने बच्चों को देना है।