कई विकास कार्यों का किया लोकार्पण

कई विकास कार्यों का किया लोकार्पण


संभल/राष्ट्र नमन समाचार पत्र एलके भारद्वाज



नई संसद भवन में सांसद करेंगे गर्व - सत्यपाल सैनी


शिक्षा से बड़ा कोई दान नहीं- अनामिका यादव 


भारतीय जनता पार्टी कर रही सबके साथ सबके विकास पर कार्य- राजू यादव 


रजपुरा/गवां - क्षेत्र के गांव भीकमपुर जैनी में स्थित टीकम सिंह आर्य आदर्श विद्यालय में उद्घाटन समारोह एवं प्रधानमंत्री जी के मन की बात का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ पर आमन्त्रित अतिथियों ने आचार्य जीवन सिंह के नेतृत्व में देव यज्ञ किया तत्पश्चात विद्यालय के प्रांगण में सत्यपाल सिंह सैनी की निधि से निर्मित कक्ष और शीतल जल प्याऊ तथा अनामिका यादव अध्यक्ष जिला पंचायत सम्भल के द्वारा प्रदत्त कुम्हार के घर से टीकम सिंह विद्यालय तक सी सी रोड का लोकार्पण किया जिसमें मुख्य अतिथि सत्यपाल सिंह सैनी विधान परिषद सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा उत्तर प्रदेश विशिष्ट अतिथि अनामिका यादव अध्यक्ष जिला पंचायत संभल कार्यक्रम की अध्यक्षता अजीत कुमार राजू यादव पूर्व मंत्री, राकेश कुमार आर्य इतिहासकार दिल्ली नीलेश यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही जिसमें संगीतकार राष्ट्र वसु आर्य ने देशभक्ति गीत गाए वहीं नीलेश यादव, विद्यालय प्रबंधक दयाशंकर आर्य, प्रधानाचार्य ज्योति वसु आर्य, यशपाल शास्त्री, गौरव, शान्ति स्वरूप, वेदवसु आर्य, भारत सिंह, वीरवती आर्य, दिनेश, विजयपाल, सन्दीप, योगेश, पप्पू, अष्टवसु, राजवसु, ब्रह्म वसु, हरेन्द्र क्षेत्र के ग्राम प्रधान बी डी सी संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर