गंगा में नहाते समय तीन नवयुवक डूबे,दो की मौत एक सकुशल बचाया गया।

गंगा में नहाते समय तीन नवयुवक डूबे,दो की मौत एक सकुशल बचाया गया।

 कासगंज 

 गंजडुंडवारा, जनपद कासगंज के थाना  सिकन्दरपुर  वैश्य के अंतर्गत आने वाला गांव हिम्मतनगर वझेरा के पास   नहाते समय तीन नवयुवक डूब गए   जिसमें अंकित पुत्र ओमपाल निवासी हिम्मतनगर बझेरा उम्र 14 वर्ष  गंगा में नहाते वक्त डूब रहा था तभी राजन पुत्र मुकेस्वर  उम्र 18 वर्ष निवासी बदरपुर दिल्ली भी अंकित को बचाने के चक्कर में कूद पड़ा लेकिन राजन अंकित को नहीं बचा सका और राजन भी गंगा में डूब गया अंकित की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंजडुंडवारा लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया बताया जाता है राजन इकलौता पुत्र था और वह बीए फाइनल का छात्र था वह हिम्मतनगर बझेरा में   23 जून को शुगर सिंह की लड़की की शादी में दावत खाने आया था तीसरा युवक भारत पुत्र सुरेंद्र सिंह 12 वर्ष सकुशल बच गया है राजन के घर वालों को सूचना दे दी गई है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर