अपना दल एस पार्टी कार्यालय बबराला जिला संभल में बड़ी धूमधाम से मनाई गई छत्रपति शाहूजी महाराज जी की जयंती

अपना दल एस पार्टी कार्यालय बबराला जिला संभल में बड़ी धूमधाम से मनाई गई छत्रपति शाहूजी महाराज जी की जयंती

 बबराला/संभल,

आपको बताते चलें गीता शर्मा वरिष्ठ कार्यकर्ता अपना दल के आह्वान पर जिला संभल के दूरदराज के गांव शहर से पार्टी के कार्यकर्ता और सैकड़ों आम आदमी सम्मिलित हुए जिसमें मुख्य अतिथि पदाधिकारी जकीउल नासिर जी प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक मंच व अन्य पदाधिकारी गण सबसे पहले पार्टी कार्यालय बबराला पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत गीता शर्मा व अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया उसके बाद पार्टी कार्यालय मीटिंग हॉल में छत्रपति शाहूजी महाराज जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास से कार्यकर्ताओं व सैकड़ों लोगों ने मनाई इसका संचालन पार्टी कार्यकर्ता गीता शर्मा ने किया और सभी को एकजुट होकर 2024 लोकसभा चुनाव के लिए संबोधित किया, आए हुए मुख्य अतिथि जकीउल नासिर ने जी ने कहा कि किसी गरीब ,मजलूम पिछड़े की आवाज को दबने नहीं दिया जाएगा ,सब के साथ न्याय होगा इसके बाद पार्टी अपना दल एस जिंदाबाद, बहन अनुप्रिया पटेल जिंदाबाद, आशीष पटेल जिंदाबाद, सोनेलाल पटेल जिंदाबाद के नारे चारों दिशाओं में गूंजने लगे, इसके बाद पार्टी हॉल से नारों की जय जयकार करते हुए पार्टी कार्यालय पहुंची पार्टी कार्यालय बबराला पर कई वर्षों से गीता शर्मा लोगों की जन समस्याएं सुनती आ रही है और गांव गांव जाकर भी उनकी समस्याओं को देखती है सुनती है चाहे वह संभल जिले का कोई भी गांव कोई भी नगर हो और पार्टी कार्यालय पहुंचकर आगे 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति तय की गई इसमें मौजूद रहे पार्टी के मुख्य अतिथि पदाधिकारी जकीउल नासिर जी महासचिव अल्पसंख्यक मंच वरिष्ठ व सक्रिय कार्यकर्ता गीता शर्मा, नीरज कुमार, खिजर गौस,हाजी कयूम, मंजू शर्मा ,कमल गौतम, नेत्रपाल सिंह कुशवाह ,मोकम सिंह यादव ,रिंकू गौतम, नदीम सैफी, आदित्य भारद्वाज, रोहित कुमार, शोभित कुमार ,कृष्ण शर्मा आदि कार्यकर्ता व सैकड़ों दूरदराज से आए लोग मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर