अज्ञात वाहन की टक्कर से पोल टूटने से नगर की विधुत सप्लाई हुई बंद।

अज्ञात वाहन की टक्कर से पोल टूटने से नगर की विधुत सप्लाई हुई बंद।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आदर्श नगर पंचायत बिलसंडा के नवागत चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता उर्फ डीके। 

पीलीभीत 

बिलसंडा नगर में आज मंगलवार को सुबह 4:00 गोला रोड बंडा बस स्टैंड के पास एक बाहन अज्ञात स्कॉर्पियो की टक्कर से विद्युत सप्लाई एवं बिजली का पोल टूटने से। नगर की विद्युत सप्लाई बंद। इतना ही नहीं आपको बताते हुए चलें।कि आदर्श नगर पंचायत के द्वारा लगी हुई हाई मास्ट लाइट का एक पोल कार की जबरदस्त टक्कर से टूट गया। 

सूचना मिलते ही हमारे नवागत नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता उर्फ डीके तुरंत मौके पर पहुंचे। तुरंत समस्याओं को दुरुस्त करा कर सप्लाई को जल्द से जल्द चालू कराने का आश्वासन दिया। हेडिल बिलसंडा नगर समस्त स्टाफ मौके पर बुला लिया गया। तुरंत ट्रांसफार्मर गिरा हुआ था। पोल गढ़वा कर नगर की विधुत सप्लाई को पुनः चालू करवाया। तब तक आदर्श नगर पंचायत के चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता उर्फ डीके मौके पर ही रहे। नगर की सप्लाई दोपहर 2:00 ही चालू करवा दी गई।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर