छात्रा के घर मोबाइल फेक कर बोला मनचला- इसी फोन पर मुझसे बात करो, नहीं तो तेजाब से नहला दूंगा

 छात्रा के घर मोबाइल फेक कर बोला मनचला- इसी फोन पर मुझसे बात करो, नहीं तो तेजाब से नहला दूंगा

एक युवक ने छात्रा से कहा इसी फोन से मुझसे बात करो, नहीं तो तुम्हारे ऊपर तेजाब फेंक दूंगा. युवक की धमकी के बाद डर के मारे छात्रा स्कूल नहीं जा रही है।

संभल

 हयातनगर थाना क्षेत्र में एक 11वीं की छात्रा के साथ गांव निवासी कुछ युवकों ने विद्यालय आते-जाते समय छेड़खानी की. एक युवक ने छात्रा पर बात करने का दबाव बनाया. जब छात्रा ने बात करने इनकार कर दिया तो युवक ने उस पर तेजाब फेंकने की धमकी दी. कुछ दिन बाद युवक ने नहाते समय छात्रा का वीडियो बना लिया. युवक ने छात्रा के घर में एक मोबाइल फोन फेंका और कहा कि इस मोबाइल फोन पर तुम्हारा अश्लील वीडियो है. अब इसी फोन से तुम मुझसे बात करो नहीं तो ये वीडियो वायरल कर दूंगा. फिलहाल छात्रा के परिजनों ने तीन युवकों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर शिकायत की है।

छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी गांव से दो किलोमीटर दूर स्थित स्कूल में पढ़ने जाती है. प्रतिदिन गांव के ही तीन युवक छात्रा के साथ छेड़खानी करते हैं. युवकों के घरवालों से कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन उन्होंने युवकों को समझाने का प्रयास नहीं किया. अभी कुछ दिन पहले गांव के ही एक युवक ने छात्रा को रास्ते में रोक लिया और कहा कि मुझसे बात करो नहीं तो तेजाब डाल दूंगा.

नहाते समय छात्रा का वीडियो बनाया, वायरल करने की धमकी दी

छात्रा के पिता ने बताया कि जब उन्होंने इसकी शिकायत फिर से आरोपी युवकों के परिजनों से की तो युवक ने उनके घर में एक मोबाइल फेंका और मैसेज कर लिखा कि इसमें छात्रा का अश्लील वीडियो पड़ा है. अगर वह मुझसे बात नहीं करेगी तो यह वीडियो वह वायरल कर देगा और उस पर तेजाब भी फेंकेगा. युवक की धमकी के बाद से छात्रा डरी-सहमी है. उसने स्कूल जाना भी छोड़ दिया है।

पुलिस ने पीडित छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी पुष्पेंद्र जॉनी, जसवीर और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है. तहरीर में लिखा है कि छात्रा जब स्कूल जाती है तो ये लोग रास्ते में उसे परेशान करते हैं. गंदी-गंदी हरकतें करते हैं. घर में बाथरूम न होने के कारण एक दिन छात्रा अपनी छत पर स्नान कर रही थी तो इन लोगों ने उसका वीडियो बना लिया. अब उसे वायरल करने की धमकी दे रहे हैं।

CO जितेंद्र सरगम ने बताया कि पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. छात्रा से छेड़खानी करने वाले तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है. तीनों युवक फरार हैं. फिलहाल पुलिस तीनों को तलाश कर रही है. दोनों परिवारों की पुरानी रंजिश की बात भी सामने आई है. उस पर भी जांच-पड़ताल की जा रही है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर