नेशनल पब्लिक स्कूल में आज हुआ शानदार चोखा वाटी का प्रोग्राम।

 नेशनल पब्लिक स्कूल में आज हुआ शानदार चोखा वाटी का प्रोग्राम।

 

इस खास मौके पर उपस्थित रहे हमारे बीसलपुर के तेज तर्रार भाजपा विधायक विवेक वर्मा।

पीलीभीत 

बिलसंडा नगर में आज रविवार को व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अवनीश जायसवाल एवं महामंत्री एम. रेहान के द्वारा आज नेशनल पब्लिक स्कूल में चोखा वाटी का कार्यक्रम रखा गया। कंडे की हल्की आग पर धीमे धीमे पक कर तैयार हुयी और देशी घी में अच्छी तरह से भीगकर वाटी और लाजवाब चोखा जिसके साथ में चटनी, दाल, बूंदी का रायता, सलाद, भुनी हुयी मिर्च और पुलाव के साथ चोखा वाटी का स्वाद क्या कहना....

कहते हैं आपने चोखा वाटी नही खाया तो क्या खाया, इसके आगे बड़े बड़े 5 स्टार के व्यंजन फेल हैं,एक बार खाने पर मुंह से स्वाद नही जाता।

इस खास मौके पर उपस्थित रहे बीसलपुर के भाजपा विधायक  विवेक वर्मा,अमित अग्रवाल, अवनीश जायसवाल, एम. रेहान, देवदत्त सक्सेना, राजेश जायसवाल पंजा, शिवदास अवस्थी, राजेश गुप्ता, पंकज जायसवाल, विक्रम नरेश जायसवाल, राजीश गुप्ता, मोनू अग्रवाल, अंकित जायसवाल (शिवम), राजीव गुप्ता नवागत, चेयरमैन डीके गुप्ता रजत सागर, राजेश कटियार, धीरज जायसवाल, संजीव जायसवाल, राहुल सिंघल, राहुल जायसवाल, अजय जायसवाल, महेन्द्र पटेल, शिवेंद्र शर्मा, सुमित जायसवाल, आशु अली, आदेश जायसवाल, सत्यम जायसवाल, नरेंद्र मोहन सक्सेना, अतुल जायसवाल, अनुराग जायसवाल, दीपांकर जायसवाल, जसपाल सिंह, दिलराज सिंह, अनिल सिंह फौजी बिलसंडा के वरिष्ठ पत्रकार गण राजेंद्र वर्मा, सुमित गुप्ता, रिबिन शुक्ला,सरताज सिद्धकी,शक्ति जायसवाल, विकास गुप्ता, आकाश जायसवाल, विकास जायसवाल, रमेश कारीगर आदि लोग उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर