राजधानी में यूपी पुलिस के दारोगा का कारनामा, रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल! दारोगा ने कहा मैं निर्दोष हूं मुझे फंसाया जा रहा हैं।

राजधानी फिर बार वर्दी को किया शर्मसार मुकदमा न लिखने के लिया मोटी रकम

यूपी पुलिस के दारोगा का कारनामा, रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल! दारोगा ने कहा मैं निर्दोष हूं मुझे फंसाया जा रहा हैं।

आरोप है कि मामले में कार्रवाई ना करने के नाम पर ली रिश्वत!

लखनऊ

राजधानी लखनऊ में वर्दी को शर्मसार करने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दारोगा वसूली कर रुपये जेब में रख रहा हैं । 

ठाकुरगंज थाने में तैनात असफाक अहमद का वीडियो हुआ वायरल।.

शिकायत पत्र के आधार पर मुकदमा लिखने का बनाया दबाव, फिर दारोगा ने मोटी रकम वसूली।

इन आरोपों पर हमारे राष्ट्र नमन दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता नबी अहमद ने आरोपी दारोगा अशफ़ाक से इस विडियो के बारे जानकारी ली तो वहीं दारोगा अशफ़ाक का कहना है कि दो माह पहले का विडियो हैं जो किसी साजिश के तहत बनाकर वायरल किया गया है।

वहीं ठाकुरगज थाने में तैनात अशफाक का कहना है कि थाने के पास चाय वाले को चाय के पैसा दिया था जब ये लोग चाय लेने गए तो चाय वाले ने हमारे पैसे इनको दे दिया और ये लोग मेरे रुपए हमको  वापस कर रहे हैं दरसल इन लोगों ने चाय के पैसे खुद दे दिया और मैं अपने पैसे ही रख रहा हूं। इन लोगों ने साजिश के तहत मेरी पैसे रखने की वीडियो बना ली जो दो महीने बाद वायरल कर रहे हैं।

अब ये विषय जांच का एसी पी इस मामले की जांच करने में क्या सफलता पाते हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर