एकल अभियान की तरफ से थाने में मनाया रक्षाबंधन

एकल अभियान की तरफ से थाने में मनाया रक्षाबंधन

पीलीभीत

एकल अभियान के कार्यकर्ताओं ने रक्षावंधन  बिलसण्डा पुलिस के हाथ में राखी बांध कर मनाया। ईंटगांव मानपुर संच द्वारा संच प्रमुख ईंटगांव देवशरण मधवापुर संच प्रमुख मनोज कुमार आर एस एस से रामराज शुक्ला की मौजूदगी में रक्षाबंधन विलसण्डा थाने में मनाया गया । जिसमें थाने में तैनात पुलिस फोर्स के हाथों में बहनों ने राखी बांध कर मनाया। जिसमें पल्लवी शुक्ला, शिल्पी वर्मा, शेजल जायसवाल, राजवती, नीतू यादव, देवी कुशवाहा, निशा राठौर, शबनम राजपूत, पूनम देशी, मंगेशा, वर्षा, पूनम आदि बहनें उपस्थित रहीं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर