राहुल राज आईपीएस हुए सेवानिवृत्तलखनऊ पुलिस उपायुक्त पश्चिम के पद पर भी कर चुके हैं जनता की सेवा बेहद ईमानदार और सुलझे हुए अधिकारी रहे श्री राहुल राज आईपीएस* राहुल राज आईपीएस, डीआईजी रेलवे प्रयागराज को पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में जीआरपी यूपी, आरपीएफ, एनसीआर प्रयागराज, प्रयागराज रेलवे डिवीजन, पीएसी और यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए
इनर व्हील क्लब का लखीमपुर खीरी की अध्यक्ष अलका वर्मा द्वारा रायपुर स्थित अलका क्लीनिक में निशुल्क नेत्र शुगर का आयोजन किया गया
इनर व्हील क्लब का लखीमपुर खीरी की अध्यक्ष अलका वर्मा द्वारा रायपुर स्थित अलका क्लीनिक में निशुल्क नेत्र शुगर का आयोजन किया गया
जिसमें शाहजहांपुर के प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर प्रपात कनौजिया ने निशुल्क जांच की और आई ड्रॉप और चश्मे वितरित किए जिसमें सचिव सांची माथुर, आशा, पारुल ,अंकिता इत्यादि ने सहयोग प्रदान किया