सावन माह के पावन पर्व के उपलक्ष में श्री राम कथा का आयोजन बड़ी धूमधाम से हो रहा है। कथा स्थल श्री अचलनाथ मंदिर मदन मोहन कॉलोनी।

 सावन माह के पावन पर्व के उपलक्ष में श्री राम कथा का आयोजन बड़ी धूमधाम से हो रहा है। कथा स्थल श्री अचलनाथ मंदिर मदन मोहन कॉलोनी।

आज श्री राम कथा का अंतिम दिन कल दोपहर विशाल भंडारा प्रभु की इच्छा तक।

 नगर बिलसंडा के महानुभावों श्री पंडित मुन्नालाल मिश्रा। कथावाचक आचार्य अंकित मिश्रा। एवं आचार्य प्राजंल मिश्रा।

पीलीभीत 

कथा वाचक आचार्य जी श्री गोपाल मिश्रा जी लिलहर मुड़िया से पधारे हैं। आपके नगर बिलसंडा में श्री अचलनाथ मंदिर मदन मोहन कॉलोनी में। श्री राम कथा का आयोजन अपने श्री मुख से कर रहे हैं। आप लोग कथा का आनंद ले और श्री भगवान का प्रसाद ग्रहण करें आपको बताते हुए चले कि श्री राम कथा का आज अंतिम दिन है।

बिलसंडा नगर में श्री राम कथा का आयोजन बड़ी धूमधाम से श्री अचलनाथ मंदिर मदन मोहन कॉलोनी मैं हो रहा है। आपको बता हुए चले कि दिनांक 18/8/23 से दिन शुक्रवार दिनांक 26/8/23 तक यानी दिन  शनिवार तक यानी 9 दिन तक श्री राम कथा का आयोजन कथावाचक श्री आचार्य श्री गोपाल मिश्रा जी के श्री मुख से श्री कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा का समय शाम 7:00 बजे से शाम 10:00 बजे तक। कथा सुनने के लिए। श्रद्धालुओं गण कथा का रसपान लेते हैं। आपको बताते हुए चलें कि विशाल भंडारा एवं प्रसाद वितरण दिनांक 27/8/23 दिन रविवार को दोपहर 12:00 बजे से प्रभु की इच्छा तक।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर