सावन माह के पावन पर्व के उपलक्ष में श्री राम कथा का आयोजन बड़ी धूमधाम से हो रहा है। कथा स्थल श्री अचलनाथ मंदिर मदन मोहन कॉलोनी।
सावन माह के पावन पर्व के उपलक्ष में श्री राम कथा का आयोजन बड़ी धूमधाम से हो रहा है। कथा स्थल श्री अचलनाथ मंदिर मदन मोहन कॉलोनी।
आज श्री राम कथा का अंतिम दिन कल दोपहर विशाल भंडारा प्रभु की इच्छा तक।
नगर बिलसंडा के महानुभावों श्री पंडित मुन्नालाल मिश्रा। कथावाचक आचार्य अंकित मिश्रा। एवं आचार्य प्राजंल मिश्रा।
पीलीभीत
कथा वाचक आचार्य जी श्री गोपाल मिश्रा जी लिलहर मुड़िया से पधारे हैं। आपके नगर बिलसंडा में श्री अचलनाथ मंदिर मदन मोहन कॉलोनी में। श्री राम कथा का आयोजन अपने श्री मुख से कर रहे हैं। आप लोग कथा का आनंद ले और श्री भगवान का प्रसाद ग्रहण करें आपको बताते हुए चले कि श्री राम कथा का आज अंतिम दिन है।
बिलसंडा नगर में श्री राम कथा का आयोजन बड़ी धूमधाम से श्री अचलनाथ मंदिर मदन मोहन कॉलोनी मैं हो रहा है। आपको बता हुए चले कि दिनांक 18/8/23 से दिन शुक्रवार दिनांक 26/8/23 तक यानी दिन शनिवार तक यानी 9 दिन तक श्री राम कथा का आयोजन कथावाचक श्री आचार्य श्री गोपाल मिश्रा जी के श्री मुख से श्री कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा का समय शाम 7:00 बजे से शाम 10:00 बजे तक। कथा सुनने के लिए। श्रद्धालुओं गण कथा का रसपान लेते हैं। आपको बताते हुए चलें कि विशाल भंडारा एवं प्रसाद वितरण दिनांक 27/8/23 दिन रविवार को दोपहर 12:00 बजे से प्रभु की इच्छा तक।