विकासखंड पहाड़ी क्षेत्र में हुआ दर्जनों चोरियां नहीं कर पाई पड़री पुलिस खुलासा

विकासखंड पहाड़ी क्षेत्र में हुआ दर्जनों चोरियां नहीं कर पाई पड़री पुलिस खुलासा

बेलवन गांव में नागेश चंद्र पाण्डेय जी के घर पर हुआ चोरी पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर को पत्रक देकर लगाया गुहार करें मेरे चोरी का खुलासा किया जाए

राष्ट्र नमन समाचार पत्र के लिए मिर्जापुर जनपद से कार्यालय प्रबंधक अनिस कुमार ओझा की खास रिपोर्ट

जनपद मिर्जापुर

पड़री थाना क्षेत्र के बेलवन गांव में भारतीय जीवन बीमा निगम सी एम क्लब मेंबर नागेश चंद्र पाण्डेय के घर में रविवार को बीती रात चोरों ने घर के पीछे से छत पर चढ़कर लोहे ग्रिल को हटाकर आंगन में पहुंचकर कमरों का तोड़कर बक्से में रखा आदि रक्खा 40 हजार नगद के साथ ही साथ 40 लाख रुपए की सोने और चांदी आदि जवाहर भी उठा ले गए सुबह परिजन के लोगों के जागने पर कमरे का ताला टूटा व समान बिखरा देख परिवार के लोग सन्न रह गई तथा चोरी की सूचना थाना अध्यक्ष को दे दिया गया है जिस पर पड़री पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है बेलवन गांव निवासी एल आई सी के सी एम मेम्बर कल्ब नागेश चंद्र पाण्डेय के बड़े पुत्र लोकनाथ पाण्डेय ने थाने में दिया गया तहरीर में बताया गया है कि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा बीती रात घर में घुसकर ताला तोड़कर बक्से वह अलमारी रक्खे 40 हजार रुपए नगद व सोने के जेवरात नथिया मांगी टीका हार बिजली का बड़ा मंगलसूत्र चार सोने की चूड़ी कंगना हार हाफ पैंजनी सोने की अंगूठी करधनी झूमका सोने की अंगूठी सहित 10 जोड़ें पायल 20 जोड़ें बिजलियां पैंजनी आदि सोने चांदी का सामान उठा ले गए चोरों ने मेरे घर पर चोरी किया और भाग गए लेकिन थानाध्यक्ष अवगत कराया गया अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ है 21 तारीख को तहरीर दी गई थानाध्यक्ष को एवं 25 तारीख को पुलिस अधीक्षक महोदय के यहां भी गुहार लगाया है नागेश चंद्र पाण्डेय ने बताया कि मेरे चोरी का खुलासा हो और पर्दाफाश किया जाए लोकनाथ पाण्डेय ने कहा कि विकासखंड पहाड़ी क्षेत्र में कई जगहों पर लगातार चोरियां हो रहा है लेकिन एक भी चोरी का खुलासा नहीं हुआ है

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर