मिठाई के नाम पर बिक रहा मीठा जहर । मिठाई के नाम पर हो रहा सेहत से खिलवाड़।

 मिठाई के नाम पर बिक रहा मीठा जहर ।

मिठाई के नाम पर हो रहा सेहत से खिलवाड़।

पीलीभीत 

रक्षाबंधन पर्व पर मिठाई के नाम पर बिक रहा है मीठा जहर।

स्थाई मिष्ठानों की दुकानों के अलावा खुल गई मुनाफाखोरों की रेडीमेड मिठाई की दुकानें।

पीलीभीत खाद्य विभाग ने इस ओर से आंखें बंद कर रखी है खाद्य विभाग की लापरवाही आम जनता की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है सब कुछ जानते हुए भी विभाग के अधिकारी मौन साधे बैठे हैं।

 खाद्य विभाग गिनी चुनी मिठाई की दुकानों पर छापामारी अभियान चलाकर निभाता है अपना फर्ज।

 जिले भर में त्योहार के समय अचानक मिठाई की दुकानें बढ़ जाती हैं ये दुकानदार मुनाफाखोरी के चलते रेडिमेड मिठाई खरीद कर बेचने लगते हैं इन पर खाद्य विभाग उदारता क्यों दिखाया है। जांच पड़ताल केवल रजिस्टर्ड दुकानें की ही क्यों होती हैं।

पीलीभीत की तहसील अमरिया और तहसील सदर क्षेत्र में भी इस रक्षाबंधन के त्योहार पर दर्जनों मिठाई की दुकानें से गई हैं क्य किसी खाद्य विभाग के अधिकारी की नजर इन दुकानों पर नहीं पड़ती। आम आदमी तो मंहगाई में सस्ती मिठाई लेने के चक्कर में मीठा जहर खरीद रहा है और जुम्मेदार सर ढक कर सो रहे हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर