चोरों के हौसले बुलंद समान व बर्तनों को लेकर चोर हुए फरार

चोरों के हौसले बुलंद समान व बर्तनों को लेकर चोर हुए फरार 

 संभल

जनपद संभल में चोरों के हौसले बुलंद चोरी की घटना को दिया अंजाम सामान समेटकर हुए फरार.   जनपद संभल थाना जुनावई  क्षेत्र के पुलिस चौकी पतरिया का है मामला आपको बता दें करीब दो किलोमीटर पर एक रामपुर राम रायपुर एक गांव है जहां पर अरविंद पुत्र भूप सिंह बाहर रहकर मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर करता है ।


गांव के समीप बना एक मकान में अर्धरात्रि के करीब कुछ अज्ञात चोरों ने बर्तनों सहित सामान समेट लिया घर के बराबर में सो रहे अरविंद के छोटे भाई ने उठ कर देखा जब तक चोर सामान लेकर फरार हो चुके थे,पीड़ित अरविंद ने पुलिस चौकी पतरिया में प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है पीड़ित द्वारा बताया कि 8 साल पहले भी  घटना का अंजाम दे चुके हैं। अभी तक पहले हुई चोरी का कोई सुराग नहीं मिला और अब यह घटना हो गई।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर