स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत, स्वच्छ और स्वस्थ रहने की दी गई जानकारी

स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत, स्वच्छ और स्वस्थ रहने की दी गई जानकारी

संभल

गुन्नौर।  स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। मां गंगा में आयोजित स्वच्छता कार्यशाला को संबोधित करते हुए  डॉ हरीश यादव एमएसएमई के असिस्टेंट डायरेक्टर ने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत अपने घर से होनी चाहिए। जब खुद से शुरुआत करेंगे, डॉ हरीश यादव एमएसएमई के असिस्टेंट डायरेक्टर ने कहा ज्यादा प्रभावी होगा।   को स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव ईसमपुर व फरीदपुर में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि हर काम के लिए सरकार पर निर्भर रहना जरुरी नहीं है। व्यक्ति की मानसिकता पर ही निर्भर करता है कि वह कैसे रहना चाहता है। माहौल से भी सोच में बदलाव आता है। क्यो कि देखा गया है कि घर के माहौल पर ही बच्चे की सोच उभरती है। वही आदत उसके अंदर होगा। उन्होंने कहा कि स्वयं स्वच्छ रखने के बाद ही दूसरे को स्वच्छ रहने की सलाह दी जा सकती है। मौके पर यूनिसेफ की कंसल्टेंट प्रतिमा ने कुपोषण से जुड़ी कई बातें बताई। कुपोषण की पहचान ,एक महिला की खानपान, बच्चों को कुपोषण से कैसे बचाने की जानकारी दी। इस मौके पर बैठक के मुख्य अतिथि डॉ हरीश यादव एमएसएमई के असिस्टेंट डायरेक्टर मनीष यादव जन क्रांति एकता मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान निशा जी अरुण कुमार जी डॉक्टर योगेंद्र राजपूत हर्ष महेंद्र गौतम महानंद गौतम रामवीर सिंह संचारी का ममता राजपूत तनीषा राजपूत मिस्टी राजपूत आदि लोग इस कार्यक्रम में इस बैठक में उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर