गरीब वह असहाय ठेला वालों से हो रही अवैध वसूली

 गरीब वह असहाय ठेला वालों से हो रही अवैध वसूली

मिर्जापुर 

 लाइसेंस  व दबंगई के दम पर के दम पर आढतीयो ने मंडी में अवैध कब्जा करके लोगों से सब्जी बिक्री करवा कर अवैध वसूली कर रहे हैं।

सूत्रों की माने तो मंडी समिति के सचिव के साथ-साथ मंडी के कुछ अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है, वही गरीब और असहाय ठेला लगाने  वालो से भी अवैध वसूली  की जा रही है, जो किसी तरह ठेला लगाकर अपनी जरूरत के रोजमर्रा की जिंदगी का खाने पीने का एक वक्त का इंतजाम कर पाते है, और वह ठेला कई सालों से मंडी में लगा रहे थे पैसा ना देने पर उन्हें मंडी से बाहर निकाल दिया जा रहा है एक लाइसेंस बनवाकर मंडी में कई जगह अवैध कब्जा करके अवैध वसूली करते करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने के बजाय गरीब आशा ठेला वालों से अवैध वसूली करने में लगे हैं मंडी के अधिकारी व कर्मचारी यह तो वही हाल हो गया अंधेर नगरी चौपट राजा, सूत्रों की माने तो मंडी के कुछ अधिकारियों वह कुछ लाइसेंसीजयों के वजह से मिर्जापुर रोड स्थित जंगी रोड मंडी समिति में अवैध वसूली का खेल चल रहा है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर