भानमती चौराहे पर दुर्गा पूजा के आखरी दिन पुलिस रही सतर्क, चप्पे चप्पे पर पुलिस आफिसर नजर रखे हुए हैं।

भानमती चौराहे पर दुर्गा पूजा के आखरी दिन पुलिस रही सतर्क, चप्पे चप्पे पर पुलिस आफिसर नजर रखे हुए हैं।

लखनऊ

थाना कैसरबाग मे चल रहें नवरात्रि के अवसर पर कई पंडाल लगें हुए हैं। जिसके कारण लोगों की आवाजाही अधिक हो जाती है जिसकी सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है जिसे कैसरबाग थाना पुलिस टीम ने सफलतापूर्वक निर्वाह किया।

थाना कैसरबाग के प्रकाश चन्द अग्रवाल कैसरबाग थाना‌ इंचार्ज सुधाकर व थाना अमीनाबाद सुनीलं कुमार आजाद व दोनो थानों की टीम ने किया बंगाली क्लब, माडल‌ हाऊस मुन्ना पार्क, ब्वाइज जिगलो, जोगेन्दर पाठक रोड विद्यांत कलेज तक किया पैदल गश्त । वहीं दुर्गा पूजा में सभी आए भक्तों का किया अभिनन्दन, प्रशासन द्वारा अपराध और अपराधियो पर अंकुश लगाने के लिए सभी भक्तों को जानकारी दी। 

आज दुर्गा  पूजा का अन्तिम दिन था जिसे सफ़लता पूर्वक सम्पन्न कराया कराया गया नवरात्रि और दुर्गा पूजा के त्योहार में कहीं किसी भी अप्रिय घटना नहीं हुई और पुलिस की सुरक्षा में नव दिनों तक चलने वाले इस त्योहार का हर्षोल्लास के साथ समापन हुआ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर