बिलसंडा नगर के गांधी स्मारक सुंदरलाल इंटर कॉलेज के गेट पर सांडों ने किया महासंग्राम।

बिलसंडा नगर के गांधी स्मारक सुंदरलाल इंटर कॉलेज के गेट पर सांडों ने किया महासंग्राम।

सांड ने सांड को किया जख्मी। जख्मी सांड ने उग्र होकर अपने प्रतिद्वंदी को नाले में पटका

 नगर के जिम्मेदारों ने संभाला मोर्चा काफी मशक्कत कर बचाई सांड की जान

पीलीभीत 

यूपी के जनपद पीलीभीत के बिलसंडा नगर में आए दिन सांड के आतंक का शोर मचा हुआ है वहीं दूसरी ओर पढ़ने वाले नन्हे मुन्ने बच्चों की जान माल का परिजनों में भय भी व्याप्त है पिछले तीन दिन पूर्व नगर के सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय के निकट प्रातः काल लगभग 9:00 बजे एक खूंखार सांड ने तांडव करते हुए राह चलते एक दूधिया की बाइक में जोरदार टक्कर मार कर गिरा दिया जिस कारण मोहल्ले में हड़कंप मच गया आज भी दो खूंखार सांड आपस में टकरा गए और एक दूसरे को मरने मारने पर उतारू हो गए ।

उसे दौरान राह चलते किसी व्यक्ति ने मामले की वीडियो बना ली और उसे तेजी से वायरल कर दिया इसके बाद नगर के सक्रिय ग्रुपों में नाले में फंसे सांड की वीडियो वायरल होने पर नगर पंचायत के जिम्मेदारों ने मामले को संज्ञान में ले लिया मौके पर पहुंचे नगर पंचायत के कर्मचारी एवं मोहल्ले वासियों के सहयोग से नाले में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे पशु की जान जान से बाल बाल बच गई नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ संजीव राठौर एवं मोहल्ले के दर्जनों लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर