450 रुपए प्रति सिलेंडर सस्ते की मांग को लेकर ज्ञापन देते कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी।

 450 रुपए प्रति सिलेंडर सस्ते की मांग को लेकर ज्ञापन देते कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी।

संभल 

चुनावी राज्यों में भाजपा द्वारा गैस सिलेंडर 450 ₹ प्रति की घोषणा पर यूपी में स्वयं की सरकार में 450 रुपए का सिलेंडर कब होगा की मांग करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी महोदय को सोपा गया।

 शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व में आज शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी महोदय को सौंपते हुए मांग की की भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा अभी वर्तमान में संपन्न हुए राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में अपने जुमले का पिटारा खोलते हुए राजस्थान में 450 रुपए प्रति एवं छत्तीसगढ़ में ₹ 500 प्रति में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है परंतु जिन राज्यों में उनकी सरकार है वहां घरेलू सिलेंडर अभी भी बड़े दामों में मिल रहा है जिससे आमजन को अपना घर चलाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है उत्तर प्रदेश में इनकी डबल इंजन की सरकार होते हुए भी आमजन को महंगे दामों पर गैस सिलेंडर खरीदना पड़ रहा है जहां चुनाव हैं वहां सस्ते दामों पर गैस सिलेंडर देने की घोषणा और जहां उनकी सरकार है वहां महंगे दामों में गैस सिलेंडर देकर लोगों की जेब काटना उनके दोहरे चरित्र को उजागर करता है जिस प्रकार अन्य राज्यों में उनके द्वारा साडे ₹450 में गैस सिलेंडर देने का वादा किया जा रहा है उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी आमजन को 450 रुपए प्रति सिलेंडर देने की कांग्रेस पार्टी मांग करती है

 इस अवसर पर हाफिज गुड्डू,जीतपाल सागर, आरिश तुर्की, वाहिद एडवोकेट, मौअजजम हुसैन, वीर सिंह सागर, जेपी सहगल, अकील अहमद, सुभानी, मोहम्मद अनसार, अख्तर कससार, तहसीन सैफी, अकरम अंसारी, वरीद वारसी, मोहम्मद इकराम,नजारुल हसन, डॉक्टर सलाउद्दीन, अंजार मंसूरी, डॉक्टर मरगूब आलम, मनोज शर्मा, मोहम्मद यासीन  रईस मसूदी, अंजार आलम, मोहम्मद हसन, फिरासत हुसैन, राहत जान,सरफराज सैफी, मोहम्मद नदीम, तब्बन खान, मुशर्रफ हुसैन, नाजिम अलवी, कुलदीप प्रजापति, मोहम्मद साकिब, मुशाहिद हुसैन, मोहम्मद अशरफ, अननु  मोहम्मद फारूक, रुखसार तुर्की आदि उपस्थित रहे

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर