कार्तिक पूर्णिमा पर राजघाट गंगा में जुटी श्रद्धालुओं भीड़़, राजघाट गंगा तट पर लगा मेला

कार्तिक पूर्णिमा पर राजघाट गंगा में जुटी श्रद्धालुओं भीड़़, राजघाट गंगा तट पर लगा मेला

लखनऊ 

बबराला गंगा घाट राजघाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में पहुंचकर स्नान किया लोग काफी दूर दूर से स्नान करने आये और सभी ने सामान की खरीदारी की।

पापनाशिनी मोक्षदायिनी गंगा मइया का जल सभी को पवित्र करता है। यही आस्था ही स्नान पर्व को महत्वपूर्ण बनाती है। पवित्र गंगाजल में स्नान करने के लालायित धर्मप्रेमी महिला पुरुष सुबह से ही राजघाट गंगाघाट पर जुटने लगे। सुबह से गंगा तट पर पहुंचने वालों का काफिला चलता रहा। सभी गंगा में स्नान कर अपने को धन्य मानते हैं। गंगा मईया में आसपास के लोगों की अपार श्रद्धा है। सभी अपनी ट्रैक्टर ट्राली भरकर गंगा स्नान को पहुंचे। कार व बाइक भी लोगो के पहुचने का साधन रहीं। वाहनों की संख्या के कारण कई बार इंदिरा चौक पर जाम की स्थिति बनी।

वाहनों में श्रद्धालुओं की रही भीड़ बबराला कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। ट्रेनों में भी लोग खचाखच भरे डिब्बों में बैठकर सफर करते देखे गए। पुलिस ने ट्रैक्टरों को आधा किलोमीटर दूर दूसरे रास्ते से घाट पर भेजा। बबराला से राजघाट जाने वालों की भीड़ के चलते डग्गामार वाहनों की चांदी रही। उन्होंने यात्रियों से मनमाने रुपये वसूले। भीड़ के कारण लोग वाहन न मिलने से पैदल ही दौड़ निकले।

मेले में खूब जुटी भीड़

गंगाघाट राजघाट पर मेला लगा।जिसमे महिलाओ व् बच्चों ने खूब खरीददारी की। 

सुबह से ही चन्दौसी, बहजोई डिबाई व् अन्य स्थानों से लोग पहुचने लगे थे।अपने वाहनों से लोग परिवार सहित पहुचे।

पुलिस व्यवस्था को मुस्तैद रखा गया। गंगा जी में नहाते समय को अनहोनी न हो इसके लिए नाव के साथ कुशल नाविक और तैराक भी मौजूद रहे। धर्मशालाओं में भारी भीड़ रही लोग रुकने और बैठने के लिए जगह तलाश करते देखे गए।

लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।लोगों ने घाट पर बच्चों मुंडन व कन छेद्दन भी कराये।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर