इको गार्डन में भारी संख्या में कर्ज से डूबे हुए लोगो को श्रद्धांजली देने पहुंचे लोगों

इको गार्डन में भारी संख्या में कर्ज से डूबे हुए लोगो को श्रद्धांजली देने पहुंचे लोगों

लखनऊ 

कर्जा मुक्त अभियान का कार्यक्रम के तहत इको गार्डन में कर्ज में डूबे हुए लोगों जो अब इस दुनिया में नहीं रहें उन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त कर अपने परिवार से दूर हो गये उनको श्रद्धांजलि देते हुए भगवान से सभी को मोक्ष प्रदान करने कि प्रार्थना की और कर्ज की दल-दल से निकालने के लिए शाहनवाज भारती और सर्वेश श्रीवास्तव की टीम ने लोगों को आश्वासन दिया कि यदि  किसी को भी बैंक कर्मचारी व एजेंट परेशान करता है तो उसकी मदद होगी।

बैंक के एजेन्ट के कारण आज लोग आत्म हत्या कर रहे इन बिगड़ैल  एजेंट्स के कारण लोग फांसी लगा रहे हैं। फोन काल करके धमकी देना व धमकी भरे मैसेज भेजना घरों पर जाकर अभद्रता करना लोगों को प्रताड़ित करना।




इन सब लोगों के कारण लोगों कि प्रतिष्ठा व आत्म सम्मान को चोट पहुंच रही है ऐसे लोगों पर कानूनी कार्यवाही करवाने  का आश्वासन दिया और सरकार से लोगों के कर्ज से निजात दिलाने की बात कही जब सरकार अमीरों का कर्ज माफ कर रहे हैं। तो गरीबों का कर्ज क्यूं माफ नहीं किया जा रहा है और क्यूं पुलिस कार्यवाही नहीं करती बैंक एजेन्ट के ऊपर, उल्टा पीड़ित पर ही दबाव बनाकर थाने चौकी से वापस कर देते हैं। आज कितने बच्चे अनाथ हो रहे हैं कितने लोगों की मांग से सिन्दूर मिट रहा है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर