चारा खाने में लालू प्रसाद यादव तो यूं ही है बदनाम असल में उत्तर प्रदेश के सभी जिले के हर गांव में लालू बने हैं जुम्मेदार अधिकारी खा रहे हैं चारा

चारा खाने में लालू प्रसाद यादव तो यूं ही है बदनाम असल में उत्तर प्रदेश के सभी जिले के हर गांव में लालू बने हैं जुम्मेदार अधिकारी खा रहे हैं चारा

गौ वंश को लेकर विशेष रूप रख रखाव करने दावे खोखले, केवल कागजों पर अच्छी तरह से देखभाल होती हैं।

पीलीभीत 

जब उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बने तो उन्होंने गौ वंश की दशा सुधारने के लिए बहुत ध्यान दिया और लोगों से अपील की गौ वंश की सुरक्षा और रख रखाव करने पर जोर दिया साथ ही सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई ।

गौ पालन के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने हेतु गौशालाओं निर्माण किया गया सरकार ने चारा और पानी की व्यवस्था कराई और इस योजना में धन का प्रबंध किया शुरुआत तो बहुत अच्छी रही पर फिर इस व्यवस्था को भ्रष्टाचार का दीमक लग गया और लोग चारा खाने लगे और गौ वंश का उपवास।

हम प्रदेश के किसी भी गांव में चले जाएं वहां गौशाला जरूर मिलेगी कुछ को छोड़ दें तो दिखाई देगा की खुले में रहने को मजबूर गौ वंश को खाने के लिए चारा तक नहीं दिया जाता क्योंकि मनुष्य चारा खाने लगा है।

विलसण्डा क्षेत्र के गांव करेली में योगी सरकार का डर हुआ खत्म कागजो में लीपापोती कर रहा प्रशासन जी हां हम बात कर रहे हैं पीलीभीत जिले के विलसण्डा क्षेत्र के गांव करेली की जहाँ उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज की सरकार जहां गौ वंश को लेकर विशेष रूप से कार्य करने का दावा किया जा रहा है। वहीं गौ सेवक भी गौ वंश की रक्षा हेतु उचित काम समय समय पर करते हैं। लेकिन वहीं विलसण्डा क्षेत्र में गौ वंश को लेकर सिर्फ़ कागजों में ही कार्य किए जा रहे हैं। जहां करेली गांव में टैग लगा गौ वंश छोड़ दिया गया जिसकी शिकायत एक्स हैंडल के माध्यम से गौ सेवकों ने की लेकिन शिकायत का असर केवल कागजों में ही रहा। गौ सेवकों का कहना है कि विलसण्डा क्षेत्र में गौ माता को सर्दी के मौसम में छोड़ा जा रहा है ऐसे में विलसण्डा क्षेत्र के अधिकारी संज्ञान नहीं लेते हैं जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को दी गयी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर