बाढ़ की मार, प्रशासन की दौड़: डीएम-एसपी का स्थलीय निरीक्षण, सतर्क रहने की सलाह उत्तर प्रदेश बाढ़ की मार, प्रशासन की दौड़: डीएम-एसपी का स्थलीय निरीक्षण, सतर्क रहने की सलाह बांदा। जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र के मर्का गांव में बाढ़ की विभीषिका ने जनजीवन को तहस-नहस कर दिया है। यमुना की उफनती लहरें अब रिहायशी इलाकों की देहरी लांघ चुकी हैं। गांव के चारों ओर पानी का सैलाब है और इस बीच जिला प्रशासन की चिंता और हलचल दोनों तेज हो गई है।शनिवार को जिलाधिकारी जे. रीभा और पुलिस अधीक्षक पालाश बंसल ने बाढ़ग्रस्त गांव मर्का का स्थलीय निरीक्षण किया। गांव के भीतर तक पहुंचे प्रशासनिक अमले ने हालात की गंभीरता को महसूस किया और मौके पर ही ग्राम प्रधान और अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए निरीक्षण के दौरान डीएम जे. रीभा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है, वहां नाव सहित आवश्यक बचाव संसाधनों की तत्काल व्यवस्था की जाए। साथ ही जिन परिवारों के घर बाढ़ की चपेट में हैं, उन्हें खाद्यान्न सामग्री, पेयजल और आवश्यक राहत किट मुहैया कराई जाए। डीएम ने ग्रामीणों को च...
ऊंची हो भारत की शान, मोदी जी का है ऐलान, यह है मेरा हिन्दुस्तान।
कार्यक्रम के दौरान नूरिया मंडल अध्यक्ष मिथुन देशमुख, संयोजक महेंद्र पाल राजपूत, व्यवस्थापक वीरेंद्र कुमार ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान महचंदी श्रीमती इशरत जहां ने इस शेर के साथ सभा को संबोधित कर नए साल की मुबारकबाद दी। उन्होनें कुछ इस तरह से कहा- "हर साल यूं ही आए खुशहाली जिंदगी में या रब......... बहार आए हर साल जिंदगी में या रब........"
पीलीभीत
विकास खंड अमरिया के ग्राम पंचायत महचंदी मे हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बलराज पासी पूर्व सांसद बहेड़ी विधानसभा एवं ब्लॉक प्रमुख निशांत सिंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में युवा शायर हाशिम नाज ने भी अपना कलाम पेश किया। वह कुछ यूं बोले----
"ऊंची हो भारत की शान, मोदी जी का है ऐलान,
यह है मेरा हिंदुस्तान, यह है मेरा हिंदुस्तान........."
इस कार्यक्रम के दौरान काफी बड़ी तादात में ग्रामवासी उपस्थित रहे।