ऊंची हो भारत की शान, मोदी जी का है ऐलान, यह है मेरा हिन्दुस्तान।

ऊंची हो भारत की शान, मोदी जी का है ऐलान, यह है मेरा हिन्दुस्तान।

पीलीभीत

विकास खंड अमरिया के ग्राम पंचायत महचंदी मे हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बलराज पासी पूर्व सांसद बहेड़ी विधानसभा एवं ब्लॉक प्रमुख निशांत सिंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। 

कार्यक्रम के दौरान नूरिया मंडल अध्यक्ष मिथुन देशमुख, संयोजक महेंद्र पाल राजपूत, व्यवस्थापक वीरेंद्र कुमार ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान महचंदी श्रीमती इशरत जहां ने इस शेर के साथ सभा को संबोधित कर नए साल की मुबारकबाद दी। उन्होनें कुछ इस तरह से कहा- "हर साल यूं ही आए खुशहाली जिंदगी में या रब......... बहार आए हर साल जिंदगी में या रब........"
 कार्यक्रम में युवा शायर हाशिम नाज ने भी अपना कलाम पेश किया। वह कुछ यूं बोले----
"ऊंची हो भारत की शान, मोदी जी का है ऐलान,
यह है मेरा हिंदुस्तान, यह है मेरा हिंदुस्तान........."
इस कार्यक्रम के दौरान काफी बड़ी तादात में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर