ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
ऊंची हो भारत की शान, मोदी जी का है ऐलान, यह है मेरा हिन्दुस्तान।
कार्यक्रम के दौरान नूरिया मंडल अध्यक्ष मिथुन देशमुख, संयोजक महेंद्र पाल राजपूत, व्यवस्थापक वीरेंद्र कुमार ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान महचंदी श्रीमती इशरत जहां ने इस शेर के साथ सभा को संबोधित कर नए साल की मुबारकबाद दी। उन्होनें कुछ इस तरह से कहा- "हर साल यूं ही आए खुशहाली जिंदगी में या रब......... बहार आए हर साल जिंदगी में या रब........"
पीलीभीत
विकास खंड अमरिया के ग्राम पंचायत महचंदी मे हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बलराज पासी पूर्व सांसद बहेड़ी विधानसभा एवं ब्लॉक प्रमुख निशांत सिंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में युवा शायर हाशिम नाज ने भी अपना कलाम पेश किया। वह कुछ यूं बोले----
"ऊंची हो भारत की शान, मोदी जी का है ऐलान,
यह है मेरा हिंदुस्तान, यह है मेरा हिंदुस्तान........."
इस कार्यक्रम के दौरान काफी बड़ी तादात में ग्रामवासी उपस्थित रहे।