मौलाना रियासत अली का हुआ इंतकाल, लम्बे समय से चल रहें थे बीमार।

 मौलाना रियासत अली का हुआ इंतकाल, लम्बे समय से चल रहें थे बीमार।

बिजनौर

नूरपुर क्षेत्र के जानी-मानी हस्ती मशहूर शायर मास्टर असीम के बड़े भाई मदरसा मैराजू उलूम के उस्ताद मौलाना रियासत अली का 58 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के चलते इंतकाल हो गया। मुरादाबाद के टीएमयू अस्पताल में इलाज चल रहा था इलाज के दौरान देर शाम उन्होंने आखिरी सांस ली मौलाना रियासत अली एक नेक दिल मिलनसार इंसान थे मौलाना रियासत अली ने मदरसा मैराजू उल उलूम में 30 वर्षों तक उस्ताद के पद पर काम किया। मरहूम मौलाना वहाजुद्दीन के होनहार सागिर्द चुने जाते थे ।उनके जाने के बाद मंदरसे की जो जगह खाली हुई है उसे भरना बड़ा मुश्किल है ।मौलाना रियासत अली के इंतकाल से नगर क्षेत्र में शोक की लहर है जोहर की नमाज के बाद उनकी नमाज ए जनाजा बुध बाजार के मैदान में अदा कराई गई ।जनाजे की नमाज में वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर यासीन, डॉक्टर खलील ,अकबर नबी अध्यक्ष हाजी राशिद हुसैन भाजपा नेता डॉक्टर नफीस गुलरेज ,लतीफ कुरैशी, अंजुम अध्यक्ष मुफ्ती आमिर मास्टर शाकिर ,मौलाना अबरार, शहर काजी मौलाना मोहम्मद हसिरी , मुफ्ती वाजुद्दीन, डॉक्टर अब्दुल रहमान ताजपुरी , समीर मुनीम जी डॉक्टर अहमद इदरीसी बाबू मंसूरी मौलाना अशरूल हक रशीद फारूकी मास्टर खालिद फारूकी आदि मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर