"पूर्व में मुगल शासक में मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाई गई जबकि इस्लाम धर्म यह नहीं कहता" - शबनम खान

"पूर्व में मुगल शासक में मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाई गई जबकि इस्लाम धर्म यह नहीं कहता" - शबनम खान

संभल

बबराला/अयोध्या नगरी में भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे रामलला के दर्शन के लिए दिल्ली से पदयात्रा पर निकली शबनम खान, जैसे ही जनपद संभल के कस्बा बबराला इंदिरा चौक पर पहुंची तो मौके पर पहुंचे नवनीत गांधी, राजेश राघव, डिंपल, राहुल आदि लोगों ने पटका पहना कर स्वागत किया।

तो वही मौके पर मौजूद लोगों ने मुस्लिम महिला की भक्ति एवं प्रभु श्री राम के प्रति भाव को देखकर शबनम खान की सराहना की, मीडिया से रूबरू हुई शबनम खान ने बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा पहले मुगलों ने मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बना डाली, इतिहास का गवाह है और अब बरसों  बाद भगवान श्री राम मंदिर मैं विराजमान होंगे,मुस्लिम लोगों के साथ हिंदू भाई खड़े हो सकते हैं उनके घर खीर खा सकते हैं तो क्या मुस्लिम लोग भगवान श्री राम का प्रसाद क्यों नहीं ले सकते, उन्होंने कहा कुछ लोग मुस्लिम लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं ,तो वहीं राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, की राहुल गांधी जी ने दुकान खोल रखी है मैं तो चाहती हूं दुकान बंद करके मेरे साथ ही पद यात्रा पर भगवान श्री राम के दर्शन कर लें,तो कुछ पाप कम हो जाएं पुराने जो नेता हुए उन्होंने भगवान श्री राम का नाम लेने पर भी डराया है चाहे वह मुस्लिम कम्युनिटी से हो या हिंदू कम्युनिटी से, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब वे झिझक  होकर हिंदू भगवान श्री राम का नाम ले रहा है, सबका साथ सबका विकास वह खुद जमीन पर इंप्लीमेंट होते हुए देख रही हैं।

वंदे मातरम को लेकर उन्होंने कहा इन मोलानाओं ने आडंबर रच लिए हैं कि यह मत बोलना वह मत बोलना जिस देश में रह रहे हैं तो वंदे मातरम हम क्यों नहीं बोल सकते.......

 रामलाल के दर्शन को पदयात्रा करते हुए, और भी कई लोगों को देखा गया और बात भी की गई भगवान श्री राम के प्रति लोगों में आस्था और विश्वास की अवधारणा बढ़ती जा रही है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर