मण्डल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने मण्डल के इकबालपुर, रूड़की एवम् हरिद्वार स्टेशन का निरीक्षण किया।

मण्डल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने मण्डल के इकबालपुर, रूड़की एवम् हरिद्वार स्टेशन का निरीक्षण किया।

आज दिनांक 15.04.2024 को मण्डल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने मण्डल के इकवालपुर, रूड़की एवम् हरिद्वार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक ( सामान्य ) चेतन तनेजा, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक (फ्रेट) श्रीमती ऋचा शर्मा, वरिष्ठ मण्डल संकेत एवम दूरसंचार अभियन्ता ( समन्वय ) अक्षय कुमार, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिकी अभियन्ता ( कैरिज एवम् वैगन) रॉबिन बंसल, वरिष्ठ मण्डल अभियन्ता ( प्रथम ) पीयूष पाठक सहित मण्डल के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मण्डल रेल प्रबन्धक ने इकवालपुर में अल्ट्राटेक द्वारा विकसित किए जा रहे गति शक्ति टर्मिनल के कार्य प्रगति का निरीक्षण का निरीक्षण किया तथा शीघ्र कार्य पूर्ण के लिए अल्ट्राटेक के वरिष्ठ अधिकारियों से गहन चर्चा की।

 मण्डल रेल प्रबन्धक ने रूड़की रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे पुर्ननिर्माण कार्यो का निरीक्षण करते हुए समय से उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य को पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

 मण्डल रेल प्रबंधक ने रूड़की से देवबंद के लिए नई रेल लाईन के चल रहे कार्य पर पहुंचाकर क्रॉस ओवर इत्यादि का संरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण किया।

  आज निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबन्धक ने हरिद्वार स्टेशन यार्ड में वॉशिंग लाईन तथा रायवाला - वीरभद्र रेलखंड में समपार फाटक संख्या 1 बी आर आर पर किए जा रहे विकास कार्य का निरीक्षण किया


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर