इन्जीनियरिंग कम्पोनेन्ट मैन्यू० एसोसिशन द्वारा जीएसटी सर्च सर्वे सीजर एवं सभी प्रकार की भ्रांतियां पर एक सेमिनार का आयोजन किया।

इन्जीनियरिंग कम्पोनेन्ट मैन्यू० एसोसिशन द्वारा जीएसटी सर्च सर्वे सीजर एवं सभी प्रकार की भ्रांतियां पर एक सेमिनार का आयोजन किया।


 आगरा। सेमिनार में जीएसटी कानून के विशेषज्ञ CA निखिल गुप्ता एवं Adv  मोनिल अग्रवाल द्वारा सर्च सर्वे एवं सीजर के संबंधित नियमों में आए बदलावों की जानकारी दी।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतुल गुप्ता (अध्यक्ष नेशनल चैम्बर ) अमित मित्तल (अध्यक्ष एक्मा) नितिन गर्ग सचिव, विजय बंसल कोषाध्यक्ष संजय गोयल, चैयरमैन संजय गर्ग  मीडिया प्रभारी पूर्व अध्यक्ष उपस्थित रहे। अमित जैन मंच संचालक शलभ गर्ग ने किया ।

जीएसटी को लेकर व्यापारियों ने अध्यक्ष से लेनदेन को लेकर  CA निखिल गुप्ता एवं अधिवक्ता मोनिल अग्रवाल से को लेकर अलग-अलग तरीके से सवाल जवाब की है।

व्यापारियों ने लेनदेन को लेकर विस्तार से बात रखी आए दिन जीएसटी में व्यापारियों को अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है उसको देखते हुए अमित  मित्तल ने बताया है कि हमें कोई भी व्यापारी से संबंधित समस्या होती है तो उसको लेकर सभी लोगों को बैठकर विस्तार से निस्तारण करना चाहिए और एक दूसरे से समस्या के बारे में बताना चाहिए।

कार्यक्रम में रवि अग्रवाल, अमोल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अतुल गोयल, मनोज गर्ग, हरिमोहन, दिनेश अग्रवाल, संजीव जैन, निखिल बंसल, मनीष बंसल, उमेश, अमित जिन्दल, विवेक, दिनेश आदि शामिल रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर