मां रोहिणी माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया।
मां रोहिणी माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया।
जालोर
एक शाम मां रोहिणी माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन था उसमें जो टेंट की व्यवस्था पहले हमारे भाइयों द्वारा कालूराम प्रजापत लुणावा को 2,31,000 मैं मैं तय किया था उसके लिए 31000 रुपए साईं का दिया था। फिर गांव से कोई बड़े बुजुर्ग ने सलाह दी कि हमारे भाई मोहन जी टेंट वाले जो बरसों से इनका यही कार्य है और यह टेंट की व्यवस्था करने के लिए एक बार उनसे संपर्क किया जाए तो सज्जन मिलकर मोहन जी से संपर्क किया और विशाल प्रोग्राम के बारे में चर्चा की और उनसे कहा गया कि यह सब टेंट की व्यवस्था आपको करनी है तो भाई साहब ने बिना देर लग पूरी व्यवस्था करने का कहा और उसके लिए एक भी रुपए चार्ज नहीं लेने की बात कहीं पर रोहिणी युवा मंडल के सभी सदस्य उन्होंने कहा कालूराम 2,31000 ले रहा है।
तो आपको हमारी खुशी से रुपए 1,11,000 दे रहे हैं सो आपको लेने पड़ेंगे मोहन जी ने तो बिल्कुल मना कर दिया लेकिन जबरदस्ती से उनको 111000 पूरी टेंट की व्यवस्था करने के लिए स्टेज और लाइट डेकोरेशन की पूरी व्यवस्था मोहन जी द्वारा की गई और उसके लिए यह राशि दी गई और मोहन जी द्वारा बहुत ही बढ़िया टेन्ट की व्यवस्था वह वह लाइट की बहुत ही शानदार व्यवस्था की गई और किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी और इस फंक्शन में चार चांद लगा दिए पूरा युवा मंडल बहुत ही खुश हुआ और सब लोगों ने दिल से धन्यवाद और खूब साधुवाद किया। और मोहन जी के द्वारा कहा गया आगे भी अगर गांव में कोई सार्वजनिक फंक्शन है अपने गांव का बहन बेटियों का या और कोई दूसरा जो भी कार्य होगा निशुल्क करने को कहा है।
