सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

पूर्वाचल महापंचायत पार्टी ने वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मिंटू राजभर को प्रत्याशी बनाया।

पूर्वाचल महापंचायत पार्टी ने वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मिंटू राजभर को प्रत्याशी बनाया।

वाराणसी 



पराडकर स्मृति भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्वाचल महापंचायत पार्टी ने वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 77 से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मिंटू राजभर को प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की गई बीएमएफ बीएमएम एएमएएम के समर्थित एवं पूर्वांचल महापंचायत पार्टी के अधिकृत वाराणसी सांसद प्रत्याशी एवं प्रदेश अध्यक्ष मिंटू राजभर ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस कहां भ्रष्टाचार के खिलाफ है हमारी लड़ाई, पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, बलिया से प्रत्याशी मैदान में भ्रष्टाचार के खिलाफ करेंगे मुकाबला वाराणसी राष्ट्र पूर्वांचल महापंचायत पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवं वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 77 से पार्टी के द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर पूर्वांचल महापंचायत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार के निर्देशानुसार वाराणसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भ्रष्टाचार के खिलाफ किया जंग का ऐलान।

वाराणसी के पराइकर स्मृति भवन मैदागिन में प्रेस वार्ता के दौरान वाराणसी सांसद प्रत्याशी एवं पूर्वांचल महापंचायत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मिंटू राजभर ने कहा कि पूर्वांचल के चार सीटों पर वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, बलिया में हमारे उम्मीदवार तय हो चुके हैं उन्होंने कहा कि पूर्वाचल महापंचायत पार्टी के द्वारा वाराणसी संसदीय क्षेत्र से मिंटू राजभर, मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र से सत्यदेव पांडेय, जौनपुर संसदीय क्षेत्र से संतोष कुमार राजभर, बलिया संसदीय क्षेत्र से रामकुमार राजभर को पूर्वांचल महापंचायत पार्टी के द्वारा प्रत्याशी घोषित किया गया है।

उन्होंने बताया कि हमारे समर्थन में भारतीय मतदाता महासभा, अंतर्राष्ट्रीय मीडिया अधिकार महामोर्चा, भारतीय मीडिया फाउंडेशन, जागो राजभर जागो जैसे मीडिया एवं सामाजिक संगठनों का भरपूर समर्थन प्राप्त है मिंटू राजभर ने कहा कि पूर्वांचल महापंचायत पार्टी द्वारा अपना संकल्प पत्र जारी किया है जिसमें हमारे प्रमुख मुद्दे हैं। उन्होंने कहा कि उपरोक्त संकल्प के साथ चुनाव मैदान में हमारी पार्टी पूर्वांचल में ही नहीं बल्कि कई राज्यों में चुनाव लड़ रही है।

ट्रेकिंटू राजभर में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहां की वाराणसी में बुनकर व ऑटो चालकों इत्यादि का शोषण जबरदस्त तरीके से हुआ इधर आप समीक्षा करके देख सकते हैं पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में व्यापारी एवं पत्रकारों के भी उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आता रहा है जो की पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के

सबका साथ सबका विकास का फार्मूला ध्वस्त कर दिया था इसलिए उन्होंने इस बार नए नारे नए पैंतरेबाजी के साथ मोदी का परिवार अबकी बार 400 पार का नारा दिया है जो अब तक के कई राज्यों के चुनाव से आए रुझान

से ध्वस्त होता दिख रहा है।

उन्होंने कहा कि देश का बुनकर मजदूर किसान व्यापारी पत्रकार ऑटो चालक रिक्शा चालक पूर्वी उत्तर प्रदेश में

एक बड़े बदलाव की दिशा में अपना मन बना लिया है उन्होंने कहा कि पूर्वांचल महापंचायत पार्टी अपने संकल्प के साथ चुनावी मैदान में उतरा है पार्टी के कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे हैं वार्ड मोहल्ले में जाकर देश के असली मालिक मतदाता को जागृत कर रहे हैं मिंटू राजभर ने पत्रकारों से स्पष्ट रूप से कहा कि इस बार वाराणसी संसदीय क्षेत्र से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव हार रहे हैं वाराणसी की जनता ने यह फैसला ले लिया है कि झूठ की राजनीति करने वाले लोगों को वोट नहीं दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मिर्जापुर चंदौली गाजीपुर घोसी बलिया जौनपुर एवं भदोही संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी एवं उनके सहयोग दलों के अधिकृत प्रत्याशी भी चुनाव पूरी तरह से हारने जा रहे हैं उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के 28 संसदीय क्षेत्र में राजभर समाज की अच्छी संख्या है राजभर समाज भाजपा एवं उनके सहयोगी दलों के उम्मीदवार को वोट नहीं करने जा रहे है इसलिए पूर्वांचल से इनके तीन या चार सीट निकलने की संभावना है बाकी सीटों पर करारी हार होगी क्योंकि देश में जब भी कोई बड़ी क्रांति हुई है चाहे सामाजिक क्रांति, चाहे राजनीतिक क्रांति, चाहे देश को आजादी दिलाने की क्रांति हो यही पूर्वांचल है जिस पूर्वांचल की पवित्र भूमि से मंगल पांडेय जैसे वीर योद्धाओं ने पंडित चंद्रशेखर आजाद जैसे महान पुरुषों ने आजादी की अलख जगाई थी अगर हम ऐतिहासिक महापुरुषों की चर्चा करें तो महामानव गौतम बुद्ध की यह प्रथम उपदेश स्थली है बाबा विश्वनाथ की यह नगरी है तुलसीदास की पावन कर्मभूमि है पंडित मदन मोहन मालवीय का यह कर्म भूमि है इसी पवित्र भूमि पर कबीर दास की बाणी गुजती थी यही पूर्वांचल की धरती वीर अब्दुल हमीद का जन्म भूमि है। उन्होंने कहा कि इसीलिए पूर्वी उत्तर प्रदेश बड़ा परिवर्तन करने जा रहा है क्योंकि धर्म के योद्धा एक तरफ खड़े हैं अधर्म का साथ देने वाले लोग एक तरफ जुमलेबाजी बोलकर अलग अलग खड़े दिखाई दे रहे हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने अंत में पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता बंधु बुनकर रिक्शा चालक ऑटो चालक,

व्यापारियों एवं किसान मजदूर भाइयों छात्र-छात्राओं से एकजुट होकर अधर्म के विरोध में भ्रष्टाचार के विरोध में जुमला बाजों के विरोध में धर्म का साथ दे शतप्रतिशत मतदान करें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर इन्टरनेट पर चल रहे न्यूज पोर्टल समाचार चैनल किसी भी तरह के पत्रकार की नियुक्ति नहीं कर सकता है और न ही प्रेस आईडी जारी कर सकता है  नई दिल्ली। भारत में सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा फर्जी पत्रकारों एवं फर्जी चैनलों पर शिकंजा कसने की तैयार शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में मंत्रालय बहुत सख्त कार्यवाही की योजना बना रहा है। जिसमें जो लोग बगैर आर.एन.आई के अखबार या चैनल चला रहे हैं उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।  इस मुद्दे पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश भर में जितने भी लोग प्रेस आईडीकार्ड लेकर घुम रहे हैं या फजी चैनल चला रहे हैं ऐसे लोगों की तत्काल जांच शुरू होगी। इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आगे प्रसारण मंत्री ने कहा कि कुछ दोषी लोगों के कारण अच्छे, सच्चे एवं ईमानदार पत्रकारों के छवि धूमिल हो रही है और उनके कार्य करने में ब...