लखनऊ कमिश्नरेट थाना गाजीपुर पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता सस्ते प्लांट और मकान दिलाने वाले ठग को भेजा सलाखों के पीछे

लखनऊ कमिश्नरेट थाना गाजीपुर पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता सस्ते प्लांट और मकान दिलाने वाले ठग को भेजा सलाखों के पीछे

लखनऊ

लखनऊ कमिश्नरेट थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त सैय्यद मुश्ताक पुत्र स्व मुजाहिद निवासी 47/ फेस 2/जानकीपुरम गार्डन लखनऊ थाना जानकीपुरम उम्र 65 वर्ष सैय्यद को गिरफ्तार किया गया।

लखनऊ थाना गाजीपुर में दिनांक  02/04/2024/ को ठगी के शिकार व्यक्ति की तहरीर के अनुसार अभियुक्त द्वारा पीड़ित से लखनऊ विकास प्राधिकरण का कर्मचारी बताकर फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सस्ते दामों पर मकान / भवन / प्लाट दिलाने के नाम पर धोखा-धड़ी करने के सम्बन्ध में थाने पर एक मुकदमा पंजीकृत कराया था। विवेचना के दौरान दिनांक 07/05/2024/ को थाना गाजीपुर लखनऊ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर व सर्विलांस सेल टीम की मदद लेते हुए वांछित अभियुक्त सैय्यद मुश्ताक पुत्र स्व मुजाहिद निवासी 47 फेस 2 जानकीपुरम थाना लखनऊ को गिरफ्तार करने के लिए टीम सक्रिय थी।

मुखबिर की सूचना पर सैय्यद मुश्ताक को शुलभ शौचालय के पास पालीटेक्निक चौराहे से अपराध से अगवत कराते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर