शातिर दिमाग महिला को धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, फर्जी कागजात बनवाकर कर रही थी धोखाधडी

शातिर दिमाग महिला को धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, फर्जी कागजात बनवाकर कर रही थी धोखाधडी

लखनऊ

 कमिश्नरेट थाना गाजीपुर लखनऊ धोखाधड़ी व‌ फर्जी दस्तावेज तैयार करते हुए वादी का जाली हस्ताक्षर बनाकर विधिक अधिकार प्राप्त करने  हेतू फर्जी इकरारनामा और एन. ओ. सी. प्रमाण पत्र तैयार कर धोखाधड़ी करने वाली एक शातिर वांछित महिला को थाना गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।

लखनऊ कमिश्नरेट थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0/ 022/2024/धारा 420/468/468/471/506/504/120बी/ अमेठी थाना गोसाईगंज, लखनऊ उम्र 34 वर्ष गौसिया मालिक पत्नी अजीजुल रहमान निवासी 96/6/पटवन टोला दिनांक 16/01/2024/ को वादी मुकदमा हरीश मिश्रा पुत्र एवं पी. मिश्रा निवासी 631/136/ मुलायम नगर थाना गाजीपुर लखनऊ की लिखित तहरीर के आधार पर अभियुक्तों द्वारा वादी से गीतांजलि काम्प्लेक्स मुलायम नगर में एक दुकान किराए हेतु लेना व वर्ष 2021/में षड्यंत्र करते हुए धोखाधड़ी कर कूट रचित दस्तावेज उपरोक्त लोगों द्वारा तैयार करना व वादी का जाली हस्ताक्षर बनाकर विधिक अधिकार प्राप्त करने हेतु एक कारनामा और एक अनापत्ति प्रमाण पत्र तैयार कर वाणिज्य कर विभाग में दाखिल करना व वादी पुत्र रविशंकर मिश्रा द्वारा जानकारी होने पर उपरोक्त लोगों से उक्त के सम्बन्ध में पूछ-ताछ की गई तो अजीजुल रहमान ने वादी के पुत्र को गाली गलौज देते हुए जान से मारने देने की धमकी देने के आरोप में स्थानीय थाना पर मु.अ.स. 022/2024/420/406/506/468/467/471/504/120/बी में मुकदमा पंजीकृत किया और गिरफ्तार करके गौसिया मालिक नामक महिला को भेजा गया सलाखों के पीछे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर